रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अभय मिश्रा की कंपनी से अवैध उत्खनन मामले में वसूली होगी। दरअसल अभय मिश्रा की उमरिया जिले में कंपनी उदित इन्फ्रा वर्ल्ड प्रालि ने मिट्टी और मुरम का अवैध उत्खनन किया था। इस मामले पर उमरिया कलेक्टर ने रीवा कलेक्टर को एक पत्र पर लिखकर वसूली करने का अनुरोध किया था। जिस पर रीवा कलेक्टर ने विधायक से 2.15 करोड़ रुपए की वसूली करने के निर्देश तहसीलदार को दिए हैं।
सेमरिया विधायक मिश्रा ने डिप्टी सीएम शुक्ल पर लगाया पद के दुरुपयोग का आरोप, सीएम को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात
क्या है पूरा मामला
उमरिया के मानपुर तहसील के सेमरा गांव में हुए अवैध उत्खनन मामले में उमरिया कलेक्टर ने कोर्ट के निर्देश पर 1.68 करोड़ का जुर्माना लगाया था। कंपनी पर दो प्रकरण दर्ज हैं। कंपनी ने मानपुर से ब्योहारी मार्ग बनाते समय सेमरा में 11 हजार 250 घनमीटर मिट्टी-मुरम का अवैध उत्खनन किया था। इस पर रायल्टी 5.62 लाख का 30 गुना 1.68 करोड़ और मनेरी में 46.68 लाख की वसूली होगी।
जीतू पटवारी ने जारी की PCC की दूसरी लिस्ट
विधायक अभय मिश्रा का आरोप से इनकार
हालांकि, इस पूरे मामले में विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि मैं इस कंपनी से अब पूरी तरह से अलग हो चुका हूं। मेरे खिलाफ राजनीतिक दबाव में केस दर्ज हुआ है।
thesootr links