अलीगढ़ की सास के बाद अब MP का ससुर फरार, ये कांड करके भागा, तलाश में जुटी पुलिस

रीवा जिले में एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने 14 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई। ससुर पहली बार दरिंदगी कर चुका था और दूसरी बार प्रयास में नाकाम रहा।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
rewa news father in law
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News:  उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस एक सास और उसके दामाद की तलाश कर रही है, और मामला अभी तक अनसुलझा है। इसी तरह, अब मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस एक ससुर की तलाश में है। रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ससुर ने अपनी ही बहू के साथ शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल एक महिला ने अपने ससुर पर महिला से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया है।

अकेली बहू को बनाया हवस का शिकार

पीड़िता का आरोप है कि 29 मार्च को जब वह घर में अकेली थी, तब उसके ससुर ने उस पर दरिंदगी की। पीड़िता ने काफी मिन्नतें की, लेकिन आरोपी ने एक न सुनी और अपनी बहू के साथ गलत काम किया। महिला ने पहले परिवार की बदनामी के डर से पहले चुप्पी साध ली थी। हालांकि अब उसने हिम्मत करके थाने में ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पति को बताई आपबीती

महिला ने घटना की जानकारी पति को दी। पति ने जब ससुर की हरकत सुनी तो स्तब्ध रह गया। लेकिन महिला ने उस वक्त रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। बावजूद इसके आरोपी ससुर ने दोबारा मौका पाकर महिला से फिर दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन इस बार महिला ने साहस दिखाया और पुलिस के पास पहुंची।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी फरार

14 अप्रैल की रात महिला रीवा (Rewa) के बैकुंठपुर थाने पहुंची और अपने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपी ससुर की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें...जलसंकट: पानी की कमी के चलते, पत्नी ने छोड़ी ससुराल

रिश्तों की मर्यादा को कुचला

इस शर्मनाक वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब घर परिवार के सदस्य ही ऐसी करतूत कर रहे हैं तो महिला कहां जाए? हालांकि पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित महिला को जल्द न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़ें...शादी के बाद थाने पहुंची पत्नी, कहा- साहब मेरा पति नपुंसक है, ससुराल वालों पर लगाए आरोप

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News महिला से दुष्कर्म का आरोप बहू ससुर रीवा Rewa