इंदौर के बाद अब रीवा में बड़ा हादसा: सड़क पार कर रहे 4 लोगों को स्कॉर्पियो ने कुचला

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के तेंदुआ कोठार में बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को कुचला। इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन एक ही परिवार के थे।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
rewa-scorpio-accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

REWA. रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। तेंदुआ कोठार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को कुचला। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से तीन मृतक एक ही परिवार के हैं। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मरने वालों में से तीन लोग पैदल सड़क पार कर रहे थे जबकि एक शख्स बाइक पर था। हादसे के बाद तीन शव सड़क पर पड़े रहे। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। सूचना पर गढ़ और मनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले वाहनों की टक्कर से ही इंदौर में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

प्रयागराज जा रही थी स्कॉर्पियो

स्कॉर्पियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो (CG07CS7987) रीवा से प्रयागराज जा रही थी। हादसा इसी दौरान हुआ। हादसे के बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर जाम लग गया। जाम खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

रीवा में स्कॉर्पियो की टक्कर से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें...ना लाइन ना झंझट, अब उज्ज्वला योजना में घर बैठे करें ई-केवाईसी, जानें कैसे

मृतकों की लिस्ट

  1. कमलेश सिंह (35), पिता रामसिया सिंह, ग्राम हर्रो
  2. रुचि साकेत (12), पिता रामनरेश साकेत, ग्राम तेंदुआ कोठार
  3. रचना साकेत (13), पिता कन्हैया साकेत, ग्राम तेंदुआ कोठार
  4. रामनरेश साकेत (35), पिता रामसिया साकेत, ग्राम तेंदुआ कोठार

घायलों की लिस्ट

  1. सुलेखा साकेत पिता मुन्नीलाल साकेत
  2. सौम्या साकेत पिता मुन्नीलाल साकेत

कलेक्टर ने जाना घायलों का हाल

जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हाल पूछा। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आरोपी स्कॉर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...राहुल गांधी की जंगल सफारी पर सियासी घमासान: कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज

लोगों ने किया चक्काजाम

हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने रीवा-प्रयागराज मार्ग पर चक्काजाम किया। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को शांत करने की कोशिश की। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें...एमपी में हेलमेट न पहनने वालों का लाइसेंस होगा रद्द, सड़क सुरक्षा को लेकर जिलों के बीच मुकाबला

रीवा से पहले इंदौर में ये हुए सड़क हादसे 

अक्टूबर और नवंबर 2025 में मध्यप्रदेश के इंदौर में वाहन दुर्घटनाओं में कम से कम 6 लोगों की मौत की पुष्टि मीडिया रिपोर्ट्स में हुई है। आइए नजर डालते हैं... 

अक्टूबर 2025

8-9 अक्टूबर 2025 को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग, महू-मानपुर क्षेत्र (इंदौर) के पास कार और वैन की टक्कर में कुल 4 लोगों की मौत हुई। इसमें से दो लोग जिंदा जल गए जबकि दो की मौके पर मौत हो गई थी। साथ में तीन अन्य घायल हुए।

नवंबर 2025

7 नवंबर 2025 को इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक नई स्कॉर्पियो द्वारा तीन छात्रों को कुचल दिया गया, जिसमें दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ सड़क सुरक्षा इंदौर मध्यप्रदेश रीवा
Advertisment