ग्वालियर में पुलिस-वकीलों के बीच थी अनबन, गुस्सा निकला पटवारी पर

ग्वालियर में पुलिस और वकील के आपसी विवाद का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ा। यहां पर एक पटवारी ने वकीलों पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-09T084939.773
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर में एक पटवारी ने कुछ वकीलों पर मारपीट का आरोप लगाया है। दरअसल शहर में वकील और पुलिस का आपसी विवाद शहरवासियों के लिए संकट बनता जा रहा है। यहां पर एक पटवारी ने वकीलों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पटवारी पवन नरवरिया का आरोप है वकीलों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर वकील सड़क पर जाम लगा रहे थे। उसी समय पटवारी जाम के बीच से निकल रहा था, जिस पर बहस के बाद मारपीट हो गई। मारपीट का एक वीडियो भी पुलिस के सामने पेश किया है। वीडियो में वकील मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना जिला न्यायालय परिसर के सामने की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद वीडियो में दिख रहे हमलावरों की पहचान कर रही है।

50 करोड़ और मंत्री पद ले लो... उमंग सिंघार के खुलासे से राजनीति गरमाई

7 वकीलों पर FIR दर्ज

ग्वालियर शहर सिटी सेंटर पर चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने पटवारी के साथ मारपीट कर दी। पटवारी से मारपीट करने वाले 4 नामजद और 3 अज्ञात वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पटवारी कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate Office ) जा रहा था। तभी कोर्ट के सामने वकीलों चक्काजाम कर रहे थे। इस दौरान पटवारी ने साइड मांगी जिस पर वकीलों ने उससे परिचय देने को कहा लेकिन जब पटवारी परिचय नहीं दिया तो पटवारी-वकीलों के बीच बहल हो गई। ये बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई। 

MP Weather : प्रदेश में कड़ाके की सर्द के लिए अभी करना होगा और इंतजार

पटवारी ने बाइक निकालने की थी मांग

वकीलों के चक्काजाम के दौरान पटवारी ने बाइक निकालने की मांग की थी, लेकिन वकीलों ने उसे नहीं निकलने दिया। इस बात को लेकर यहां बहस हुई तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पटवारी के साथ उसके साथी धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ और अंकित बघेल ने उसे किसी तरह बचाया। इसके बाद पटवारी अपने दोस्तों के साथ सीधे विश्वविद्यालय पुलिस थाना पहुंचकर FIR दर्जकर कराई।

मारपीट का वीडियो आया सामने

इधर जब वकील, पटवारी के साथ मारपीट कर रहे थे तो उसके साथियों ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल से शूट कर लिया था। इसी वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर शिकायत की गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश पटवारी पुलिस ग्वालियर न्यूज वकील एमपी हिंदी न्यूज