Narendra Modi शो का रूट बदला,अब द सूत्र कार्यालय के सामने से होगा शुरू

प्रधानमंत्री मोदी के जबलपुर में 7 अप्रैल के रोड शो के लेकर रूट में बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार पहले तय रूट में तंग गलियों की इस सड़क पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने आपत्ति दर्ज की है इसीलिए यह रूट अब बदल दिया गया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

7 अप्रैल को होगा पीएम मोदी का रोड शो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नील तिवारी, JABALPUR, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पहले से तय रूट में बदलाव किया गया है। 7 अप्रैल की शाम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) जबलपुर पहुंच जाएंगे और लगभग 1 घंटे का रोड शो करेंगे। पूरे मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। जबलपुर में बीजेपी नेताओं का जोश प्रचार में बहुत ही नजर आ रहा है क्योंकि स्टार प्रचारक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में रोड शो करने वाले हैं। 

बदल गया रोड शो का रूट

जबलपुर पुलिस प्रशासन सहित बीजेपी नेताओं ने भी प्रधानमंत्री का पूर्व प्रस्तावित रूट का निरीक्षण किया था। पूर्व प्रस्तावित रूट के अनुसार यह रोड शो बड़ा फुहारा से लेकर मिलोनी गंज तक होना था, गुरुवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बड़ा फुहारा से लेकर मिलोनीगंज तक का पैदल निरीक्षण किया था। लेकिन अब उसे स्थान पर बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार तंग गलियों की इस सड़क पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने इस रूट पर आपत्ति दर्ज की और यह रूट अब बदल दिया गया है।

कटंगा क्रासिंग से छोटी लाइन फाटक जाएगा 

नए रूट के अनुसार अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो द सूत्र के जबलपुर कार्यालय के सामने से शुरू होगा। जबलपुर के कटंगा क्रासिंग स्थित 'द सूत्र' के ऑफिस से शुरू होने वाला यह रोड शो छोटी लाइन फाटक तक जाएगा। इस रोड शो की तैयारी के लिए पूरा प्रशासन जोर शोर से मेहनत में जुट चुका है, सड़कों की मरम्मत से लेकर आसपास के अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं एवं सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर इस क्षेत्र पर बनी हुई है।

7 अप्रैल को शाम 6 बजे शुरू होगा रोड शो

मार्ग बदले जाने से लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की मुराद पूरी हुई है और उनकी विधानसभा में यह रोड शो होगा। वहीं पुराने रूट में उत्तर विधानसभा क्षेत्र मायूस होगा। एसपीजी गत दिवस ही यहां पहुंच चुकी है जिसने वाहनों के काफिले के साथ कुछ रूट पर पूर्व रिहर्सल भी की थी। लगभग 1.2 किलोमीटर तक चलने वाले इस रोड शो की शुरुआत कटंगा क्रासिंग तिराहे से होगी जो लगभग 1 घंटे में गोरखपुर मुख्य मार्किट से होता हुआ छोटी लाइन फाटक के नाम प्रसिद्ध शकराचार्य चौराहे पर समाप्त होगा।

narendra modi मोदी के रोड शो
Advertisment