मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर 5 मार्च 2025 की रात एक बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक महिला यात्री नेहा की जान आरपीएफ के जवान सुनील कुमार ने बचाई। यह घटना करीब रात 8 बजे घटी। जिसकी चर्चा पर खूब हो रही है और आरपीएफ जवान की तारीफ लोग जमकर कर रहे हैं।
महिला ने गलती से चढ़ी थी चलती ट्रेन में
नेहा, जो ललितपुर से भोपाल आ रही थी, गलती से बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (Baroni-Ahmedabad Express) में सवार हो गई थी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर नहीं रुकती है। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म के पास आई, नेहा को अपनी गलती का एहसास हुआ और घबराहट में उसने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की।
ट्रेन से गिरते वक्त सुनील कुमार ने बचाई जान
नेहा का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगी। तभी प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ जवान सुनील कुमार की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए नेहा को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खींच लिया।
ये भी खबर पढ़ें... भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.6 की ओर यातायात व्यवस्था में बदलाव
आरपीएफ जवान की कार्रवाई ने बचाई जान
अगर सुनील कुमार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की होती, तो यह घटना एक बड़े हादसे में बदल सकती थी। उनकी बहादुरी और सतर्कता ने महिला की जान बचाई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग आरपीएफ जवानों की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं।
ये भी खबर पढ़ें... भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में चूक, प्लेटफॉर्म तक कार ले आया युवक
रेलवे प्रशासन ने दी सुरक्षा पर जोर
रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने आरपीएफ जवान सुनील कुमार की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे कभी भी चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने की कोशिश न करें, क्योंकि यह बेहद खतरनाक हो सकता है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें