राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के पूर्व प्रचारकों द्वारा बनाई गई पार्टी जनहित पार्टी के नेताओं को धमकाने के मामले में बीजेपी के पार्षद और एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) सदस्य जीतू यादव और उनके समर्थकों की पुलिस कमिशनर को शिकायत हुई है। पार्टी के नेताओं ने इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग पुलिस कमिशनर राकेश गुप्ता से की है।
पुलिस को शिकायत में बताया जीतू के साथी ने निकाला था कट्टा
पार्टी के मनीष काले, विशाल बिंदल, महेश गरजे और आशीष राय द्वारा यह शिकायत दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि 12 जून की रात 8 बजे कुलकर्णी भट्टे में कान्ह नदी के किनारे विस्थापन को लेकर हमारी पार्टी के महामंत्री महेश गरजे ने बैठक बुलाई थी, वह उसी बस्ती के रहवासी है।
इसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जैन थे। बैठक शांति से चल रही थी तभी वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव के समर्थक आए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इसमें दिलीप बसवाल पूर्व वार्ड अध्यक्ष बीजेपी, महेश तिलोटिया और अरूण (गोलू) यादव भी थे।
इन्होंने सभी को भागने के लिए कहा और पार्टी के महामंत्री गरजे को गाली देकर मारने की धमकी दी। मनीष काले और गरजे का मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट किए। इसी दौरान अरूण यादव ने कट्टा निकाला, लेकिन उनके साथियों ने रोक दिया। इस दौरान हमारी पार्टी के सुभाष बारोड और विशाल बिंदल भी मौजूद थे। इसके वीडियो हम आपको दे रहे हैं और कार्रवाई चाहते हैं।
/sootr/media/media_files/pr6nYLgrcNSlXI7WBOl8.jpeg)
यह है मामला, इसलिए बिफरे थे समर्थक
कान्ह नदी के किनारे बसे शिव शक्ति नगर (कुलकर्णी नगर) में कब्जे हटाने को लेकर रहवासियों को नोटिस आए हैं। इसे लेकर रहवासी अपने पार्षद व एमआईसी सदस्य जीतू यादव के पास गए, तो उन्होंने असमर्थता जाहिर की।
इसके बाद जनहित पार्टी के अभय जैन (जो लोकसभा चुनाव भी लड़े थे) व उनके साथियों ने रहवासियों के समर्थन में 12 जून को रात आठ बजे बैठक की। इसी दौरान यादव के समर्थक मौके पर पहुंच गए।
ये खबर भी पढ़िए...एक जुलाई से बदलेंगे मेमू और यात्री ट्रेनों के नंबर, यात्रा शुरू करने से पहले देखें लिस्ट
बैठक में बोले थे समर्थक विधायक के कहने पर काम होगा
समर्थक वीडियो में साफ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम ही आपके काम आएंगे। यह लोग कुछ नहीं कर पाएंगे।
विधायक, पार्षद मदद करेंगे, हमारे कहने पर ही कलेक्टर आएंगे और दस बार आपकी बात सुनेंगे। इन लोगों से कुछ नहीं होगा। इसलिए बैठक की जरूरत नहीं यहां से जाओ। वहीं मोबाइल पर रिकार्डिंग करने वालों को धमकाया गया।
/sootr/media/media_files/17qXfdjMMXCWDwi7DXRa.jpg)
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें