RSS प्रमुख बोले-सामाजिक समरसता को निचले स्तर तक पहुंचाने का लें जिम्मा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिंदू समाज में सामाजिक समरसता बढ़ाए जाने को लेकर सभी प्रचारकों को सामाजिक समरसता निचले स्तर तक पहुंचाने का संदेश दिया। इसके लिए आरएसएस ने प्रशिक्षण वर्ग में सभी को जिम्मेदारियां सौंपी।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
rss pramukh mohan bhagwat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग में हिंदू समाज में सामाजिक समरसता ​बढ़ाए जाने को लेकर चिंतन किया जा रहा है। इसको लेकर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की मौजूदगी में शुक्रवार को संघ के 46 संगठनों के प्रचारक ग्वालियर के केदारपुर सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। सभी संगठनों की बैठक के दौरान सरसंघचालक डॉ. भागवत ने प्रत्येक संगठन को दिए गए कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा काम के समय आने वाली परेशानियों की भी जानकारी ली। बताते चलें कि दीपावली के दिन गुरुवार से शुरू हुए इस वर्ग में देशभर से लगभग 450 से अधिक पूर्णकालिक प्रचारक भाग ले रहे हैं।

होसबोले ने किया योगी आदित्यनाथ के बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' का समर्थन

हिंदू समाज में पहुंचाएं समरसता का संदेश

शुक्रवार को हुए वर्ग में देशभर से आए प्रचारकों को जिम्मेदारी देते हुए कहा गया कि वे हिंदू समाज में सामाजिक समरसता के संदेश को निचले स्तर तक पहुंचाएं। विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों द्वारा बताई गई परेशानियों और सुझावों को भी वरिष्ठजनों ने मंथन के समय गंभीरता से सुना और जानकारी ली। 

MP News | RSS की तरह खुद का संगठन बनाएगा ये समाज | झंडा और नारा तक तय

सीएम भी जा सकते हैं केदारपुर

इस दौरान उन्होंने सामाजिक प्रकल्पों को और ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित करने की भी बात कही। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी गोवर्धन पूजा के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वर्ग में शामिल होने केदारपुर जाएंगे। हालांकि, सीएम के तय कार्यक्रम में इसका जिक्र नहीं है।

जम्मू-कश्मीर और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर क्या बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

चंपत राय पहुंचे ग्वालियर

बताते चलें कि केदारपुर में शुक्रवार शाम दीपावली का उत्सव मनाया गया। विहित नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय भी ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान सभी प्रचारकों ने आयोजन के बाद शाम को पटाखे चलाकर दीपावली मनाई। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश ट्रस्ट महासचिव चंपत राय MP News एमपी सीएम मोहन यादव RSS हिंदू समाज मोहन भागवत सामाजिक समरसता RSS प्रमुख मोहन भागवत सीएम मोहन यादव