आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग में हिंदू समाज में सामाजिक समरसता बढ़ाए जाने को लेकर चिंतन किया जा रहा है। इसको लेकर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की मौजूदगी में शुक्रवार को संघ के 46 संगठनों के प्रचारक ग्वालियर के केदारपुर सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। सभी संगठनों की बैठक के दौरान सरसंघचालक डॉ. भागवत ने प्रत्येक संगठन को दिए गए कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा काम के समय आने वाली परेशानियों की भी जानकारी ली। बताते चलें कि दीपावली के दिन गुरुवार से शुरू हुए इस वर्ग में देशभर से लगभग 450 से अधिक पूर्णकालिक प्रचारक भाग ले रहे हैं।
होसबोले ने किया योगी आदित्यनाथ के बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' का समर्थन
हिंदू समाज में पहुंचाएं समरसता का संदेश
शुक्रवार को हुए वर्ग में देशभर से आए प्रचारकों को जिम्मेदारी देते हुए कहा गया कि वे हिंदू समाज में सामाजिक समरसता के संदेश को निचले स्तर तक पहुंचाएं। विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों द्वारा बताई गई परेशानियों और सुझावों को भी वरिष्ठजनों ने मंथन के समय गंभीरता से सुना और जानकारी ली।
MP News | RSS की तरह खुद का संगठन बनाएगा ये समाज | झंडा और नारा तक तय
सीएम भी जा सकते हैं केदारपुर
इस दौरान उन्होंने सामाजिक प्रकल्पों को और ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित करने की भी बात कही। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी गोवर्धन पूजा के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वर्ग में शामिल होने केदारपुर जाएंगे। हालांकि, सीएम के तय कार्यक्रम में इसका जिक्र नहीं है।
जम्मू-कश्मीर और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर क्या बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत
चंपत राय पहुंचे ग्वालियर
बताते चलें कि केदारपुर में शुक्रवार शाम दीपावली का उत्सव मनाया गया। विहित नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय भी ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान सभी प्रचारकों ने आयोजन के बाद शाम को पटाखे चलाकर दीपावली मनाई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक