मंत्री के करीबी इंदौर के कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने और फैक्ट्री हड़पने का आरोप है। रशियन नागरिक गौरव अहलावत की पत्नी का वीडियो हाल ही में सामने आया था। उन्होंने बताया था कि पीएम नरेंद्र मोदी को शिकायत कर चुके हैं और अब रशियन फेडरेशन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी शिकायत कर रहे हैं। अब इसमें ताजा अपडेट यह है कि यह शिकायत रजिस्टर्ड हो गई है।
राष्ट्रपति प्रशासनिक ऑफिस से आया जवाब
इस मामले में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रशासनिक ऑफिस से अहलावत की पत्नी को जवाब आ गया है। इसमें कहा गया कि रूसी राष्ट्रपति को संबोधित आपकी अपील 10 अक्टूबर को मिली है, इसे रजिस्टर्ड किया गया है। इस पर आगे की प्रक्रिया के लिए विदेश मंत्रालय रूसी संघ को भेज दिया गया है।
पत्नी ने जारी किया था वीडियो
पत्नी द्वारा जारी वीडियो में कहा गया था कि गौरव को इंडिया गए तीन महीने हो चुके हैं, मैं अभी मास्को में दो बेटों के साथ हूं। हमारी सिर्फ फोन पर बात होती है, गौरव ने बताया कि उन्हें 200 टुकड़े कर जान से मारने की धमकी मिल रही है। हमे उनकी बहुत चिंता है, गौरव ने पीएम नरेंद्र मोदी को मदद के लिए पत्र लिखा है। अभी रशियन फेडरेशन के प्रेसिडेंट पुतिन की भी हम मदद मांगेंगे और पत्र लिखेंगे। इसके बाद अहलावत के पुत्र ने भी पत्र लिखा था।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में भी की शिकायत
गौरव अहलावत ने मंगलवार 8 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में भी जाकर प्रदर्शन किया था। अहलावत द्वारा लिखे गए पोस्टर, बैनर में था कि हमे भारत में निवेश क्यों करना चाहिए। इसके अलावा एक पोस्टर में था कि क्यों संजय जैसवानी और उनकी गैंग पर एफआईआर हो रही है? अहलावत ने बताया कि हमने अधिकारियों को कहा है कि 15 सितंबर से हम पुलिस को लगातार आवेदन दे रहे हैं, लेकिन अभी तक एफआईआर नहीं की जा रही है। जैसवानी की गैंग ने मेरे लैपटॉप, मोबाइल, सीसीटीवी की डीवीआर तो मुझे बंधक बनाकर लूटा ही साथ ही धोखाधड़ी कर जीआरवी बिस्किट मेरी कंपनी भी हथिया ली। साथ ही फैक्ट्री में भी मेरा प्रवेश बंद करा दिया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक