सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा अचानक ये कहां पहुंच गईं

एमपी के सीहोर के पास जामुन झील सीहोर ( Jamun Lake Sehore ) और सेवनिया कुटीर क्षेत्र में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन चला रहा है स्कूल। आदिवासियों ने किया अंजलि और सारा का पारंपरिक तरीके से स्वागत।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Sachin Tendulkar wife Anjali and daughter Sara suddenly reach MP Sehore द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sachin Tendulkar wife Anjali and daughter Sara suddenly reach MP Sehore

भोपाल. भारत रत्न पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर मुंबई से अपनी टीम के साथ अचानक एमपी आ गईं। यहां वे सीहोर जिले में संचालित सेवा कुटीर आई थीं। उनका यह दौरा बेहद गोपनीय था। पुलिस प्रशासन तक को इसकी भनक नहीं थी।

आदिवासियों ने ऐसे किया स्वागत

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के साथ अचानक मध्य प्रदेश के सीहोर जिले पहुंचीं। जामुन झील सीहोर ( Jamun Lake Sehore ) और सेवनिया कुटीर सीहोर ( Sevaniya Cottage Sehore ) के आदिवासी ग्रामीणों ने अपने अंदाज में ढोल नगाड़े बजाकर मुंबई से आए मेहमानों का स्वागत किया। उनका यह दौरा बेहद गोपनीय था. पुलिस-प्रशासन तक को इसकी भनक नहीं थी। 

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन कर रहा काम

दरअसल, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ( Sachin Tendulkar Foundation ) ने सीहोर जिले में नयापुरा, खापा, बेलपाटी, जामुनझील और सेवनिया कुटीरों को गोद लिया है। इसमें 3 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चों की पढ़ाई, भोजन, सहित सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं. इससे पहले नवंबर 2021 में सचिन तेंदुलकर यहां पर पहुंचे थे। अब उनकी धर्मपत्नी और बेटी पहुंचीं।

 

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा | Sachin Tendulkar's wife Anjali and daughter Sara 

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा Sachin Tendulkar's wife Anjali and daughter Sara सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन Sachin Tendulkar Foundation सेवनिया कुटीर सीहोर Sevaniya Cottage Sehore जामुन झील सीहोर Jamun Lake Sehore