BJP में नहीं थम रही कलह, अब 12 पार्षदों ने VD शर्मा को सौंपा इस्तीफा

सागर की देवरी नगर परिषद में अध्यक्ष और पार्षदों के बीच तनातनी शुरू हो गई है। नाराज 12 पार्षदों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
devri bjp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सागर जिले में बीजेपी की अंदरूनी खींचतान अभी भी जारी है, जबकि देवरी नगर परिषद में अध्यक्ष और पार्षदों के बीच विवाद गहरा गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तक यह मामला पहुंच चुका है। सोमवार को 12 पार्षदों ने गुस्से में आकर वीडी शर्मा से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा।

ब्रजबिहारी पटेरिया का समर्थन

देवरी नगर परिषद के पार्षदों को बीजेपी विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया का भी समर्थन प्राप्त है। मंगलवार को जब पार्षद वीडी शर्मा से मिलने पहुंचे, तब पटेरिया उनके साथ थे। पार्षदों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी भी सार्वजनिक की है, जिससे अब देवरी में दोबारा चुनाव की चर्चा तेज हो गई है।

एक मंत्री सागर में बीजेपी को खत्म कर रहा है, भूपेंद्र का बड़ा हमला

शैलेंद्र जैन का कथित हस्तक्षेप

भोपाल में बीजेपी कार्यालय पहुंचे पार्षदों ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन पर आरोप लगाया कि वे देवरी नगर परिषद में बार-बार हस्तक्षेप करते हैं। उनके अनुसार, अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन बीजेपी के खिलाफ काम कर रही हैं और विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार बृज बिहारी पटेरिया का विरोध किया था।

अविश्वास प्रस्ताव की असफलता

पार्षदों का कहना है कि उन्होंने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था, लेकिन उस समय सरकार ने तीन साल का नियम बना दिया, जिसके कारण प्रस्ताव पर फैसला नहीं हो पाया। इसके अलावा, नगर परिषद में कई अनियमितताओं की शिकायतें थीं, लेकिन शैलेंद्र जैन के हस्तक्षेप के कारण कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।

फिर फंसा जिलाध्यक्षों का पेंच, VD शर्मा और हितानंद शर्मा दिल्ली रवाना

पार्षदों की पीड़ा और पार्टी से हस्तक्षेप की मांग

विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया ने कहा कि सभी पार्षदों की अपनी-अपनी समस्याएं हैं, जिन्हें वे पार्टी फोरम पर बताएंगे। वे चाहते हैं कि पार्टी इस मामले में दखल दे, अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन को समझाए और पार्षदों की समस्याओं का समाधान निकाले।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश वीडी शर्मा MP News VD Sharma MP सागर बीजेपी न्यूज 12 पार्षदों का इस्तीफा विधायक शैलेंद्र जैन देवरी एमपी बीजेपी चीफ वीडी शर्मा मध्य प्रदेश समाचार