सागर में बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत, खेत में लकड़ी काटने गए थे
खूबे अहिरवार उम्र 70 साल निवासी पिपरिया पाठक अपने बेटे राजेश अहिरवार उम्र 25 साल के साथ खेत में लकड़ी काटने के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई।
सागर ( SAGAR ) में देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया पाठक में शनिवार 15 जून शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत ( Father and son died due to lightning ) हो गई। पिता-पुत्र लकड़ी काटने गए थे। तभी बारिश हुई तो वह पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली ( Lightning ) गिर गई। जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को देवरी अस्पताल पहुंचाया गया।
लकड़ी काटने गए थे
पिता खूबे अहिरवार उम्र 70 साल निवासी पिपरिया पाठक अपने बेटे राजेश अहिरवार उम्र 25 साल के साथ खेत में लकड़ी काटने के लिए गए थे। पिता-पुत्र खेत में लगे पेड़ से लकड़ी काट रहे थे। तभी शाम को अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी।
हाथी ने किया ऐसा कांड कि हो गया गिरफ्तार देखें वीडियो
डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निजी वाहन की मदद से पिता-पुत्र को देवरी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में चेकअप के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाया है। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले और परिचितों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। परिचितों ने बताया कि मृतक राजेश की करीब दो साल पहले शादी हुई थी। उसका एक साल का बेटा भी है।