सागर की महार रेजिमेंट ने बना दिया इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड पहली बार
परेड की समीक्षा विशिष्ट सेवा मेडल कमांडेंट ब्रिगेडियर इन्द्रदीप सिंह भल्ला ने की। उन्होंने युवा अग्निवीरों को भारतीय सेना में हो रहे परिवर्तनों और तकनीकी के अनुरूप ढलने के लिए मार्गदर्शन दिया।
महार रेजिमेंट सेंटर में अग्निवीरों के तीसरे बैच की पासिंग आउट परेड हुई। यहां से 894 अग्निवीरों के साथ अब तक का सबसे बड़ा बैच पास हुआ। 31 सप्ताह का चुनौतीपूर्ण मिलिटरी ट्रेनिंग पूरा करने के बाद अग्निवीरों का तीसरा बैच भारतीय सेना की महार रेजिमेंट की अलग-अलग यूनिट्स में अपनी सेवाएं देने के लिए शामिल होगा।
सागर में पासिंग आउट परेड
दरअसल मध्य प्रदेश के सागर में सेना का महार रेजीमेंट सेंटर ( Sagar Mahar Regiment Center ) है। यहां सैनिकों और अग्निवीरों को ट्रेन किया जाता है। अब इस महार रेजीमेंट सेंटर पर अग्निवीरों के तीसरे बैच की पासिंग आउट परेड हुई। रेजिमेंट के अनुसुइया प्रसाद परेड ग्राउंड से 894 अग्निवीरों का अब तक का सबसे बड़ा बैच पास हुआ।
इन्द्रदीप सिंह भल्ला ने की परेड की समीक्षा
अनुसूया प्रसाद परेड ग्राउंड में सभी अग्निवीर कदम से कदम मिलाकर खड़े हुए और एक साथ कदमताल करते हुए परेड की। सभी के पेरेंट्स को भी इनवाइट किया गया था। परेड के बाद सभी अपने परिजनों से मिले। परेड की समीक्षा विशिष्ट सेवा मेडल कमांडेंट ब्रिगेडियर इन्द्रदीप सिंह भल्ला ने की। समीक्षा के दौरान ब्रिगेडियर ने परेड कमांडर तथा युवा अग्निवीरों द्वारा प्रस्तुत अव्वल दर्जे की ड्रिल, उच्च स्तर के टर्न-आउट तथा अनुशासन को सराहा। ब्रिगेडियर ने अग्निवीरों को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विभिन्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया।