निलेश कुमार @ SAGAR. सागर में सफाईकर्मी पर कार चढ़ाने के आरोप में दो टीआई को निलंबित किया गया है। सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मामले में देवरी टीआई रोहित डौगरे और जिला महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह को निलंबित किया है। कार चढ़ाने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई है। वहीं अस्पताल में भर्ती घायल सफाईकर्मी में हालत स्थिर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजघाट क्षेत्र का है। घटना शाम छह बजे किला रायल पैलेस होटल परिसर में स्कार्पियो सवार देवरी थाना प्रभारी रोहित डौगरे और जिला महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह ने होटल के सामने सफाई कर्मी को टक्कर मारते हुए गाड़ी चढ़ा दी थी। गई थी। यह हादसा देवरी टीआई रोहित डौगरे की स्कार्पियो से हुआ था। वहीं हादसे में घायल सफाईकर्मी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कर्मचारी को हाथ, पैर और पेट में चोटें आईं। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। यह घटना होटल में सीसीटीवी में कैद हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें... भोजशाला सर्वे का 66वां दिन : एएसआई टीम ने किया GPR मशीन का उपयोग
SP अभिषेक तिवारी ने की कार्रवाई
घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि पार्किंग से काले रंग की स्कार्पियो सड़क से आगे बढ़ते समय रोड किनारे सफाई कर रहे जैसीनगर निवासी प्रदीप वाल्मिकी को पीछे से आ रही रौंदते हुए निकल गई। अब मामले में वायरल वीडियो के बाद सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने दोनों थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
thesootr links
सागर में सफाईकर्मी को कार से कुचला, सागर एसपी अभिषेक तिवारी, सागर में दो थाना प्रभारी निलंबित, सागर न्यूज, Sweeper crushed by car in Sagar, Sagar SP Abhishek Tiwari, Two police station incharges suspended in Sagar, Sagar News