/sootr/media/media_files/2025/04/19/DzppbMnZxPhjq2Hg6lQ6.jpg)
MP News:शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) में एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय पर हमला करने के बाद हिंसा भड़क उठी। भीड़ ने कई घरों में तोड़फोड़ की और कुछ घरों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस शांति बनाए रखने की अपील कर रही है और आगजनी वाले घरों को बुझाया जा रहा है।
लव जिहाद से जुड़ा मामला
यह विवाद प्रेम प्रसंग को लेकर उत्पन्न हुआ था। एक युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि युवक विशेष समुदाय से था और युवती हिंदू थी। शुक्रवार रात दोनों घर से भाग गए थे, जिससे उनके परिवार में चिंता का माहौल था। जब लड़की के घरवालों को यह पता चला कि उनकी बेटी घर में नहीं है, तो लड़के की तलाश शुरू की गई, और फिर यह पता चला कि लड़का भी गायब था। इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कई घरों में तोड़फोड़ की। कुछ घरों को आग के हवाले कर दिया गया।
चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती
घटना के बाद पुलिस के जवान घटनास्थल पर तैनात किए गए और पूरे इलाके में भारी पुलिस बल भेजा गया। एसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। आगजनी और तोड़फोड़ के बाद स्थिति को शांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें...छात्र के साथ मारपीट, सिर पर रखवाई चप्पल, बुलवाया- लव जिहाद पाप है, वीडियो वायरल
विधायक प्रदीप लारिया मौके पर पहुंचे
घटना के बाद मौके पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी पहुंचे, जहां उन्होंने गुस्साए लोगों को समझाकर शांत कराया। विधायक लारिया ने कहा कि जिस युवक पर आरोप लगे हैं, वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और कई अपराधों में संलिप्त रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी ने पुरातत्व विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। साथ ही आरोपी के घर और उसके समुदाय के अन्य घरों की भी तलाशी ली जानी चाहिए, क्योंकि वहां से अवैध हथियारों का जखीरा मिलने की आशंका है।
यह भी पढ़ें...सागर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के घर पर रात एक बजे फायरिंग से दहशत का माहौल
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें