मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक नाबालिग छात्र के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। यहां एक छात्र के सिर पर चप्पल रखवा कर उससे माफी मंगवाई गई। साथ ही उसके मारपीट भी की गई। वीडियो में छात्र बोल रहा है कि लव जिहाद पाप है। यह हैरान करने वाला मामला शुजालपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। आरोप है कि लड़के ने नाबालिग लड़की को फोटो वायरल करने की धमकी दी और कैफे में बुलाकर छेड़छाड़ की थी, इसके बाद लोगों ने इसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, शाजापुर जिले के शुजालपुर में 16 साल के लड़का का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोगों ने 9वीं क्लास के छात्र के सिर पर चप्पलें रखवाई और साथ ही उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही उससे जबरदस्ती 'लव जिहाद पाप है, हिंदू संगठन हमारा बाप है।' वायरल वीडियो शुजालपुर शहर स्थित एक कैफे का बताया जा रहा है। जहां ये लड़का 10वीं छात्रा के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान कैफे पहुंचे कुछ लोगों ने छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में लड़के के साथ मारपीट की। वहीं मामले में लड़की ने बताया कि वह किसी काम से कैफे में आई थी।
छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप
मामले में शुजालपुर सिटी थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि लड़की राजगढ़ जिले के एक गांव की निवासी है। 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा और 9वीं के छात्र के बीच एक साल से दोस्ती थी। पुलिस ने लड़की के भाई की शिकायत के बाद नाबालिग छात्र के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही उसके पिता के खिलाफ धमकाने का केस दर्ज किया है। कैफे में हुई मारपीट करने और सिर पर चप्पल रखवाने के मामले में कार्रवाई नहीं की है।
ये खबर भी पढ़ें...
छात्रावास में रह रही आठवीं की छात्रा बनी मां, ऑटो चालक ने किया था रेप, जानें मामला
इंस्टाग्राम पर हुई थी छात्रा से दोस्ती
इस मामले में छात्रा के परिवार वालों के बयान भी सामने आए हैं। छात्रा के भाई ने पुलिस को बताया है कि लड़के और उसकी बहन के बीच दोस्ती इंस्टाग्राम पर थी। वह सारंगपुर जाकर बहन से मिला था। वहां उसके साथ लड़की की कुछ तस्वीरें खींची थी।
ये खबर भी पढ़ें...
रेप पीड़ित बच्ची की पहचान की उजागर, जबलपुर DEO और थाना प्रभारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार
कैफे में लड़की से की छेड़छाड़
आरोप है कि छात्रा दोस्ती खत्म करना चाही लेकिन छात्र फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। वह छात्रा को लेकर कैफे पहुंचा, जहां वह फोटो डिलीट की बात कहती रही, इस दौरान लड़के ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। छात्रा के परिवार का आरोप है कि वह आरोपी लड़की को लगातार परेशान कर रहा था।
ये खबर भी पढ़ें...
MP में जंजीरों में कैदकर नाबालिग से मारपीट, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पुलिस ने किया रेस्क्यू
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद नाबालिग छात्र के खिलाफ एससी, एसटी, एक्ट पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे फिलहाल छोड़ दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
वर्दीधारी दोस्तों ने किया वन रक्षक पर हमला, जमकर मारपीट फिर करंट लगाकर तड़पाया
शाजापुर न्यूज | छात्र से मारपीट का मामला | शुजालपुर न्यूज | छात्र को पीटा | मप्र में लव जिहाद