मनु कुमार शाह@Singrauli
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को 8वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। छात्रावास में रह रही छात्रा के मां बनने की घटना ने जिले में सनसनी गई है। बताया जाता है कि नौ महीने पहले छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था। लेकिन लोक लाज के डर से उसने वारदात को छिपा लिया। अब बच्चे को जन्म देने के बाद सारा मामला खुल गया। मामले में पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला सरई थानाक्षेत्र से सामने आया है। जहां सरई थाना क्षेत्र के गवर्मेंट स्कूल के छात्रावास की 15 वर्षीय छात्रा ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। अस्पताल में मां और नवजात का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद परिजनों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने जांच में पाया कि छात्रा गर्भवती है। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना के सामने आते ही शिक्षा विभाग और छात्रावास प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
ऑटो चालक ने किया था रेप
पीड़िता के अनुसार वह छात्रावास से ऑटो से अपने घर के लिए निकली थी, इसी दौरान ऑटो चालक ने एक सुनसान जगह पर लेकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था। छात्रा ने बदनामी के डर से किसी को कुछ नहीं बताया। अपने परिवार के लोगों भी से यह बात छिपाई रखी। इसके बाद पेट में दर्द होना शुरू हुआ और सब सामने आ गया।
ये खबर भी पढ़ें...
रेप पीड़ित बच्ची की पहचान की उजागर, जबलपुर DEO और थाना प्रभारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार
छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
नाबालिग छात्रा द्वारा बच्चे को जन्म देने का मामला सामने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस संवेदनशील मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और भारी पुलिस बल अस्पताल पहुंचा। पुलिस द्वारा पीड़ित छात्रा से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है। इस शर्मनाक घटना ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी और छात्रावास में रह रही छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
स्तन पकड़ना और पायजामे का नाड़ा तोड़ना रेप की कोशिश नहीं, HC का अजीबोगरीब फैसला
अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ रेप का केस दर्ज
एसडीओपी राहुल सैयाम ने द सूत्र को बताया कि बालिका करीब छह- सात माह पहले ऑटो से अपने गांव जा रही थी,उस वक्त अज्ञात ऑटो चालक ने उससे रस्ते में दुष्कर्म किया था। इस आधार पर अज्ञात के खिलाफ सरई थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया। डीपीसी राम लखन शुक्ला ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
मासूम की रेप और हत्या के दोषी को फांसी, मददगार मां-बहन को 2-2 साल की कैद
RTI कार्यकर्ता पर रेप का आरोप लगाने वाली नाबालिग ने बदला बयान, भोपाल ट्रांसफर हुआ केस
छात्रा से रेप | नाबालिग छात्रा बनी मां | नाबालिग से रेप | रेप का मामला | सिंगरौली न्यूज