बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को साल 2021 में ड्रग केस में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े अब इंदौर में चर्चा में आए हैं। एक केस को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर को शिकायत की गई है, जिसमें वानखेड़े की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं।
4.25 करोड़ की रिश्वत के आरोप
दरअसल, साल 2018 में इंदौर में मेक्सिको के नागरिक जार्ज रेनन सोलिस फर्नांडीज को डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) इंदौर ने ड्रग केस में गिरफ्तार किया था, उसे कोर्ट में आरोपी भी माना गया। अब यह केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस केस को लेकर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह इंदौर को जार्ज के पिता रेनन सोलिस मैरिन और जार्ज की पत्नी एरिका ने शिकायत की है। इसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि डीआरआई के अधिकारी संदीप वर्मा और हरिशंकर गुर्जर ने जार्ज को फंसाया है। वह तो इंदौर में आयुर्वेद दवाओं की डील को लेकर इंदौर आया था, लेकिन डीआरआई वालों ने उन्हें यहां ड्रग केस में फंसा दिया। इस केस में नहीं फंसाने के लिए दोनों अधिकारियों ने 5 लाख डॉलर (सवा चार करोड़ रुपए) की मांग की थी। इस चैट के स्क्रीनशॉट भी है।
सुपरस्टार शाहरुख खान पर हर पल रखता था नजर, जान से मारने की दी थी धमकी
समीर वानखेड़े इस तरह इसमें आएं
जार्ज के वकील सौरभ गुप्ता व परिजनों ने आरोप लगाया कि डीआरआई के दोनों अधिकारियों ने रिश्वत देने के लिए जमकर दबाव बनाया। इसी दौरान दो अक्टूबर को गुर्जर ने एलिसा को वीडियो कॉल किया और कहा कि जार्ज को मुंबई में वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े के सामने पेश किया गया है। फिर एक पेपर पर पांच लाख अमेरिकी डॉलर लिखकर अवैध मांग की गई। साथ ही संदीप वर्मा ने एट द रेट आनंद के नाम से फर्जी आईडी बनाई और फिर संपर्क किया। इन सभी के स्क्रीनशॉट पुलिस को दिए गए हैं।
कौन हैं समीर वानखेड़े?
समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी है, जो साल 2021 में एनसीबी में पदस्थ रहने के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर चर्चा में आए थे। साल 2020 में समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में मुंबई जोन के डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट जांच के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक