प्रदेश के सतना जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। यहां के एक छात्रावास में चल रही अव्यवस्थाओं के खिलाफ छात्रों ने कलेक्टर बंगले के बाहर धरना दिया। हॉस्टल में खराब खाना मिलने के अलावा छात्र यहां काम कर रही महिला कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ना से भी परेशान हैं। उनका कहना है ये महिलाएं छात्रों से लड़ती हैं और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे रोटियां तक छीन लेती हैं। इसके अलावा छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक रामानंद कुशवाहा पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है।
धरने पर बैठे छात्र
मैहर बाईपास मार्ग पर स्थित अनुसूचित जाति जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के लगभग डेढ़ दर्जन छात्र कल रात कलेक्टर बंगला पहुंचे। ये छात्र छात्रावास अधीक्षक रामानंद कुशवाहा की शिकायत लेकर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस से मिलने उनके आवास पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर के नहीं मिलने पर छात्र बंगले के बाहर ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल सिलाडिया और सिविल लाइन पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने की कोशिश की। हालांकि छात्र माने नहीं और कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों ने कहा कि जब तक कलेक्टर उनकी बात सुनकर उचित समाधान नहीं करेंगे, तब तक उनमें से कोई भी छात्र हॉस्टल नहीं लौटेगा।
यह भी पढ़ें... MBBS स्टूडेंट्स से लाखों रुपए वसूल रहे मेडिकल कॉलेजों पर जुर्माना
क्या है छात्रों का कहना
छात्रों का कहना है कि हॉस्टल में उन्हें निर्धारित समय पर खाना नहीं मिलता है। दिया गया खाना दूषित होता है। जब उन्होंने इन बातों का विरोध करना शुरु किया तो छात्रावास अधीक्षक रामानंद कुशवाहा गाली-गलौच और मारपीट करने पर उतारू हो गये। कुशवाहा की शह पर यहां काम कर रही महिला कर्मचारी छात्रों को झूठे मामलों में फसाने की धमकी देती हैं, उनका खाना भी छीनकर ले जाती हैं। हॉस्टल के छात्रों का यह भी कहना है छात्रावास अधीक्षक मच्छरदानी, टेबल-कुर्सी और दूसरा सामान छात्रों को देने की जगह कमरे में बंद रखते हैं।
यह भी पढ़ें...
इंदौर के कृषि कॉलेज के स्टूडेंट्स ने निकाला कैंडल मार्च, सुबह से फिर धरना प्रदर्शन
पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन
इसके पहले भी छात्रों के द्वारा कलेक्टर बंगले के सामने धरना देने की घटना हो चुकी है। नई बस्ती स्थित छात्रावास के छात्र भी खाना नहीं मिलने की शिकायत को लेकर कलेक्टर के बंगले के सामने विरोध कर चुके हैं। पूरे मामले की जांच के बाद नई बस्ती के छात्रावास अधीक्षक पर कार्यवाही करते हुए उन्हें डीओ ट्रायबल कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। अब देखते हैं कि अनुसूचित जाति जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में सामने आयी अनियमिताओं के मामले में क्या कार्रवाई की जाती है? एसडीएम राहुल सिलाडिया ने मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें... खेल: सतना में बनेगा प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स कॉलेज
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें