/sootr/media/media_files/2025/03/30/CyIJFd1aoL0iHYfziFjw.jpeg)
The sootr
MP News : कृषि कॉलेज के डीन डॉ. भरत सिंह के खिलाफ स्टूडेंट्स की नारेबाजी और धरना प्रदर्शन जारी है। शनिवार की शाम को इंदौर के रिगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर छात्रों ने कैंडल मार्च किया और नारेबाजी करते हुए शासकीय कृषि कॉलेज के स्टूडेंट्स ने डीन प्रो. भरत सिंह को पद से हटाने की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें : Indore में नहीं थम रहा कृषि महाविद्यालय का विवाद | तीन दिन से चल रही है भिड़ंत
इस मांग को लेकर रविवार की सुबह से ही सभी स्टूडेंट्स फिर कृषि कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए। सभी की मांग है कि जब तक डॉ. भरत को डीन के पद से नहीं हटाया जाएगा वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस प्रदर्शन में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के राधे जाट भी स्टूडेंट्स का साथ दे रहे है।
स्टूडेंट्स ने कहा - अब तक डीन नहीं हुई एफआईआर
डॉ. भरत सिंह ने तिलक नगर पुलिस ने राधे जाट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसके बाद स्टूडेंट्स ने तिलक नगर थाने का घेराव कर लिया और एफआईआर वापस लेने की मांग की। स्टूडेंट्स ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि कॉलेज के डीन के खिलाफ भी एफआईआर की जाए। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर स्टूडेंट्स को लौटा दिया। स्टूडेंट्स ने कहा डीन को हटाने के लिए अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ये खबर भी पढ़ें : Agriculture College : इंदौर कृषि महाविद्यालय के डीन ने की छात्राओं से बदतमीजी, बोले- मसल दूंगा सबको
कॉलेज गेट पर प्रदर्शन
रविवार की सुबह से ही स्टूडेंट्स कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। यहां सभीने अपने हाथों में अलग-अलग पोस्टर ले रखे थे और सभी ने डीन को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। राधे जाट ने बताया शनिवार को कृषि कॉलेज से रीगल चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए। राधे का यह भी कहना है कि इस मामले में जांच कमेटी बनाने की बात सामने आई है।
ये खबर भी पढ़ें : agriculturecollege : इंदौर कलेक्टर को दिया छात्रों ने ज्ञापन, बोले- डॉ. भरत से छीना जाए डीन का पद
ये खबर भी पढ़ें : Indore Agriculture College में छात्रों के प्रदर्शन को मिला NEYU का समर्थन, क्या बनेगी बात ?
इस मामले को भी गंभीरता से नहीं ले रहा विभाग
कृषि महाविद्यालय में कॉलेज के स्टूडेंट्स और डीन के विवाद के बीच ही महिला प्रोफेसर्स और छात्राओं को भी डीन द्वारा प्रताडि़त करने का मामला भी सामने आया है जिसमें सभी दस्तावेज महिला प्रोफेसर और छात्राओं ने द सूत्र के साथ साक्षा किए है। महिला प्रोफेसर्स से जब द सूत्र से चर्चा की तो एक के बाद एक कई पहलू सामने भी आए है लेकिन इस मामले में भी अब तक जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।