/sootr/media/media_files/2025/03/28/NnCT2AlwMjOV3TjQkwVg.jpeg)
The sootr
MP News : इंदौर के कृषि महाविद्यालय का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन से कॉलेज के छात्र और डीन के बीच चल रही भिड़ंत के चलते कहीं न कहीं कॉलेज की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बुधवार को कॉलेज के गेट पर छात्रों का प्रदर्शन और फिर गुरुवार को तिलक नगर थाने का घेराव, डीन द्वारा एनईवाययू के राधे जाट पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आज शुक्रवार को छात्रों ने भंवरकुआं थाने से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन दिया।
कलेक्टर को दिया ज्ञापन
एनईवाययू के राधे जाट ने बताया कि कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर द्वारा नियमों को दरकिनार कर 27.08.2014 को डॉ. भरत सिंह की वरिष्ठ वैज्ञानिक, अनुसंधान (मृदा विज्ञान) के पद पर कृषि महाविद्यालय, इंदौर में की गई नियुक्ति को निरस्त किए जाने के साथ ही वरिष्ठता मापदंडों का उल्लंघन कर बनाए गए प्रभारी अधिष्ठाता पद से हटाए जाने के संबंध में अपील की जा रही है। अतः शासन स्तर से उच्चस्तरीय समिति बनाकर जांच करवाकर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
ये खबर भी पढ़ें : DAVV Indore में बीएड छात्रों का रातभर धरना, सुबह बसों में भरकर हटाया
शनिवार को निकालेंगे कैंडल मार्च
राधे जाट ने आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि शनिवार को हम सभी छात्र राज्यपाल से मिलेंगे और रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर कैंडल मार्च भी रखा गया है। जाट ने बताया कि हमारी मांगे जिम्मेदारों को पूरी करनी होंगी। जब तक डॉ. भरत सिंह डीन के पद पर रहेंगे, तब तक छात्रों को अन्याय सहना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें : MP में समावेशी शिक्षा से संवरता कल | सभी universities में Agriculture Science की पढ़ाई कराई जाएगी
जाट के खिलाफ डीन ने की एफआईआर
कॉलेज डीन ने छात्र नेता राधे जाट के खिलाफ तिलक नगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी, जिसके विरोध में छात्रों ने थाने का घेराव किया और डीन पर केस दर्ज करने की मांग की। इस दौरान काफी नारेबाजी भी हुई, हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन ने पूरे प्रकरण की जांच करने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए छात्रों ने दो दिन का समय देते हुए कहा कि यदि जांच नहीं की गई और डीन पर कार्रवाई नहीं हुई, तो हम थाने का घेराव करेंगे और प्रदर्शन भी जारी रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें :Indore Agriculture College में छात्रों के प्रदर्शन को मिला NEYU का समर्थन, क्या बनेगी बात ?
ये खबर भी पढ़ें : Agriculture College : इंदौर कृषि महाविद्यालय के डीन ने की छात्राओं से बदतमीजी, बोले- मसल दूंगा सबको
पुलिस प्रशासन को दिया दो दिन का समय
एनईवाययू के राधे जाट ने कहा कि कॉलेज के डीन भरत सिंह को हटाने को लेकर हमने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और तिलक नगर थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा डीन ने ही अपने बचाव के लिए मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। अब हमने भी पुलिस को जांच के लिए दो दिन का समय दिया है कि वे जांच कर डीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें, वरना हम सभी छात्र तिलक नगर थाने का घेराव करेंगे। जाट ने कहा कि डीन लगातार छात्रों को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने होस्टल के पीछे के दरवाजे से आकर छात्रों के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और धमकी दी।