DAVV Indore में बीएड छात्रों का रातभर धरना, सुबह बसों में भरकर हटाया

तीन वर्ष बीतने के बावजूद कोर्स पूरा नहीं कर पाने के चलते कोर्स में अपात्र घोषित बीएड के छात्रों ने सोमवार सुबह से देर रात तक धरना दिया। छात्र रातभर यूनिवर्सिटी के अंदर प्रदर्शन करते रहे। रातभर चले धरने के बाद गाड़ियों में भरकर छोड़ दिया गया।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : तीन वर्ष बीतने के बावजूद कोर्स पूरा नहीं कर पाने के चलते कोर्स में अपात्र घोषित बीएड के छात्रों ने सोमवार सुबह से देर रात तक धरना दिया। स्टूडेंट्स स्पेशल एटीकेटी की मांग भी करते नजर आए। बीएड के इन छात्रों ने जयस छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल बघेल व जिला अध्यक्ष पवन अहिरवार के नेतृत्व में टांटिया भील चौराहा, भंवरकुआं से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर तक पैदल मार्च भी निकाला और विश्वविद्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र रातभर यूनिवर्सिटी के अंदर प्रदर्शन करते रहे। रातभर चले धरने के बाद मंगलवार सुबह सभी स्टूडेंट्स को अलग-अलग गाड़ियों में भरकर शहर के एक कोने में छोड़ दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : DAVV के कई कोर्स में लड़कों से ज्यादा लड़कियों के एडमिशन, ऐसे कर रहीं टॉप

जो खाना देने आया, उसे भी थाने में बैठा लिया

धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के लिए जब देर रात अन्य छात्र खाना देने आए, तो पुलिस ने उन सभी को थाने में बैठा लिया, जिससे छात्र-छात्राएं काफी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि हम यहां अपने हक की बात करने आए हैं, और पुलिस हमारे लोगों को थाने ले जा रही है। रात में रजिस्ट्रार डॉ. अजय वर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे, एग्जाम कंट्रोलर प्रो. अशेष तिवारी भी छात्रों से बातचीत करने पहुंचे, लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं हुए और धरना रातभर जारी रहा। सुबह तड़के पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों को बसों में बिठाकर गंगवाल बस स्टैंड छोड़ दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : DAVV Indore : DAVV के छात्रों ने बनाई सेमी कंडक्टर चिप, इससे यह होंगे फायदें

छात्रों की प्रमुख मांगें:

  • स्टूडेंट्स ने कहा कि हमसे परीक्षा फॉर्म भरवाया गया, लेकिन परीक्षा नहीं देने दी गई। यदि डीएवीवी समय पर परीक्षा करवाता, तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती और अब छात्रों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

  • चुनाव के कारण अन्य परीक्षाएं आगे बढ़ सकती हैं, कोरोना काल में ओपन बुक परीक्षा करवाई गई थी, तो अब बीएड छात्रों की परीक्षा क्यों नहीं करवाई जा सकती? बीएड के सभी सेमेस्टर के लिए विशेष एटीकेटी परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : DAVV के IMS ऑडीटोरियम में सुधार के नाम पर 3 करोड़ के घोटाले की तैयारी

  • डीएवीवी की जांच प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अन्य विश्वविद्यालयों में 85% छात्र पास हो रहे हैं, जबकि डीएवीवी में केवल 40% ही उत्तीर्ण हो रहे हैं।

  • छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ग 1 और वर्ग 2 में चयनित कई छात्र बीएड डिग्री पूर्ण न होने के कारण नौकरी से वंचित रह गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : DAVV के IET में हुए गरबा विवाद में ABVP के दबाव पर हुई थी पहली FIR, अब आरोपियों ने भी करा दिया केस

जल्द समाधान की मांग

इस आंदोलन के दौरान जयस छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल बघेल, जिलाध्यक्ष पवन अहिरवार, जिला प्रभारी विशाल गांगले एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान निकालने की मांग की और आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Madhya Pradesh Indore students davv davv protest davv campus DAVV EXAM DAVV INDORE में प्रदर्शन