सोना लदी कार में था सौरभ शर्मा का जीजा, इनपर कार्रवाई की तैयारी में IT

मेंडोरी जंगल में इनोवा कार से बरामद 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश की जांच में यह सामने आया कि इसे सौरभ के मौसेरे जीजा द्वारा लाया गया था। जिस स्थान पर यह कार पाई गई, वह प्रॉपर्टी सौरभ की मौसी की बेटी के नाम दर्ज है।  

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के केस में आयकर विभाग अब उसके रिश्तेदारों की संपत्तियां अटैच करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार मेंडोरी जंगल में बरामद 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश की जांच में यह खुलासा हुआ कि इन्हें सौरभ के मौसेरे जीजा द्वारा लाया गया था। आयकर विभाग की जांच में सौरभ की मौसी और उनके बेटे की भूमिका उजागर हुई है। साथ ही जांच में ये भी सामने आया है कि जिस जगह पर यह कार पाई गई, वह प्रॉपर्टी सौरभ की मौसी की बेटी के नाम दर्ज है।  

मौसी और मौसेरे जीजा के खुलासे 

आयकर जांच में सौरभ की मौसी सविता असवानी, उनके बेटे विनय, और अन्य रिश्तेदारों की भूमिका सामने आई है। जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि विनय द्वारा ही इनोवा कार को 19 दिसंबर 2024 को दो बार मेंडोरी ले जाया गया था। इसके अलावा, कार में सोना और कैश छिपाने की योजना में भी सविता और उनके बेटे का बड़ा हाथ था।  

दिग्विजय के आरोपों पर सिंधिया का करारा जवाब, बोले- उनकी पूरी जिंदगी...

रिश्तेदारों के यहां रेड और जांच

सौरभ शर्मा के मामा और अन्य रिश्तेदारों की भूमिका स्पष्ट होने के बाद आयकर विभाग ने उनकी संपत्तियों पर भी नजर डाली। इससे पहले ईडी ने सौरभ के जीजा, सहयोगी और अन्य रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी कर 23 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी।  

आयकर विभाग की अगली रणनीति 

जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग जल्द ही सौरभ और उसके रिश्तेदारों की संपत्तियां अटैच करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके लिए विभाग संबंधित जिला पंजीयकों को पत्र लिखने वाला है।

गजब आईटी रेड: गोल्ड-कैश के साथ मगरमच्छ देख सन्न रह गए आयकर अधिकारी

ईडी और लोकायुक्त की जांच  

ईडी और लोकायुक्त भी इस मामले में सक्रिय हैं। सौरभ के दो सहयोगियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं। अब तक सौरभ की 93 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा हो चुका है।

FAQ

1. सौरभ शर्मा केस में क्या कार्रवाई हुई है?
आयकर विभाग ने सौरभ शर्मा और उसके रिश्तेदारों की संपत्तियां अटैच करने की तैयारी की है।  
2. मेंडोरी में बरामद सोने और कैश का क्या सच है?
52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश सौरभ के मौसेरे जीजा द्वारा लाया गया था।  
3. जांच में कौन-कौन शामिल है?
आयकर विभाग, ईडी और लोकायुक्त ने मामले की जांच में भाग लिया है।
4. अब तक कितनी संपत्ति जब्त हुई है?
93 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
5. आयकर विभाग की आगे की योजना क्या है?  
संबंधित संपत्तियां अटैच करने के लिए पंजीयकों को पत्र भेजे जाएंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News ईडी मध्य प्रदेश आयकर विभाग लोकायुक्त आयकर विभाग का छापा आयकर विभाग का नोटिस मध्य प्रदेश समाचार परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा सौरभ शर्मा सौरभ शर्मा मामला bhopal saurabh sharma income tax raid saurabh