सरेंडर करने कोर्ट जा रहे सौरभ शर्मा को बीच रास्ते में लोकायुक्त ने पकड़ा

भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा को हिरासत में ले लिया है। सौरभ शर्मा करीब 40 दिनों से फरार था। कल उसने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया था।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
सौरभ शरमा

सौरभ शर्मा

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (MPRTO) के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार सौरभ सरेंडर करने कोर्ट जा रहा था। बताया गया है कि कोर्ट के बाहर ही लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि सौरभ शर्मा करीब 40 दिनों से फरार था। कल उसने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया था।

गौरतलब है कि ईडी, आयकर विभाग और लोकायुक्त की टीम ने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा था, जिसके बाद से वह फरार था। करीब 40 दिनों तक गायब रहने के बाद सौरभ ने गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई। सौरभ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। 

सूत्रों के अनुसार, सौरभ शर्मा ने अपने आवेदन में कहा है कि उसे जान का खतरा है और उस पर हमला हो सकता है। इसके साथ ही उसने हर 24 घंटे में मेडिकल चेकअप की मांग भी की है। 

क्या है पूरा मामला?

इस हाई-प्रोफाइल केस की शुरुआत पिछले महीने उस वक्त हुई थी, जब सौरभ शर्मा के नाम से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद की। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से यह संपत्ति अर्जित की।

बड़ी खबर: सौरभ शर्मा ने जिला अदालत के लोकायुक्त कोर्ट में लगाया सरेंडर का आवेदन, मगर भोपाल आ चुका है

सोमवार को उड़ी थी सौरभ के सरेंडर की अफवाह

सरेंडर को लेकर इस तरह चला था पूरा घटनाक्रम…

2:00 बजे : जानकारी सामने आई कि सौरभ ने 1 बजे कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कोर्ट में मीडिया की भीड़ लग गई। इसी के साथ ब्रेकिंग न्यूज की दौड़ भी मच गई। 
3:15 बजे : लोकायुक्त डीएसपी वीरेंद्र सिंह टीम के साथ कोर्ट पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा- थोड़ा इंतजार कीजिए, सब साफ हो जाएगा। लोकायुक्त टीम करीब आधे घंटे बाद रवाना हो गई। 
3:24 बजे : thesootr ने पुख्ता जानकारी के साथ बताया कि सौरभ शर्मा ने कोई सरेंडर नहीं किया है। यह सिर्फ अफवाह है। हालांकि सौरभ की पत्नी राधिका जरूर कोर्ट पहुंची है। 
3:30 बजे: thesootr में खबर आते ही बड़े मीडिया समूह भी अपनी खबर को पलटने लगे। किसी ने सौरभ के सरेंडर की हैडलाइन पर ? लगाया तो किसी ने द सूत्र को कॉपी करके खबर ही बदल दी।
4:00 बजे : सौरभ कहां है, इसके बारे में स्थिति साफ नहीं हुई। मीडियाकर्मी कोर्ट परिसर में जुटे रहे। आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है कि सौरभ कोर्ट पहुंचा या नहीं।

द सूत्र ने बताया था सच...

सोमवार को सबसे पहले खबर ब्रेक करने की होड़ मच गई थी। मगर इस आपाधापी में भी सिर्फ thesootr ही सच साबित हुआ। क्या स्थानीय और क्या नेशनल, सारे मीडिया जब सौरभ शर्मा के सरेंडर की खबरें ब्रेक कर रहे थे, तब thesootr ने अपने पाठकों को बताया था- सौरभ ने नहीं किया सरेंडर… जी हां और यही सच साबित हुआ।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश लोकायुक्त मध्य प्रदेश समाचार परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा सौरभ शर्मा former constable saurabh sharma former rto constable saurabh sharma bhopal saurabh sharma case