मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा ने आज जिला अदालत के लोकायुक्त कोर्ट में सरेंडर का आवेदन लगाया है। वह 52 किलो सोना और करोड़ों की नकदी से जुड़े मामले में मोस्ट वांटेड है। सौरभ ने दोपहर 2:55 बजे तक सरेंडर नहीं किया था। पूरी संभावना है कि वह आज कभी भी सरेंडर कर सकता है...
राम प्रताप मिश्रा के कोर्ट में दिया आवेदन
जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र के कोर्ट में सौरभ के सरेंडर का आवेदन लेकर पहुंची हुई हैं।
खबर यह भी...फिर सही साबित हुई Thesootr की खनक, सिर्फ हमने बताया सौरभ शर्मा के सरेंडर का सच
/sootr/media/media_files/2025/01/27/kLpHFHtfFTSv5oqHbYVO.jpeg)
क्या है पूरा मामला?
इस हाई-प्रोफाइल केस की शुरुआत पिछले महीने उस वक्त हुई थी, जब सौरभ शर्मा के नाम से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद की। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से यह संपत्ति अर्जित की।
खबर यह भी...सौरभ शर्मा को पकड़ने लोकायुक्त पुलिस की सर्चिंग शुरू, जज ने मंगाई केस डायरी
लोकायुक्त और ईडी की जांच
इस मामले में लोकायुक्त, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीमें पहले से ही जांच में जुटी थीं। शर्मा की गिरफ्तारी या सरेंडर से जुड़े कयास लंबे समय से लगाए जा रहे हैं। बता दें कि कोर्ट में आवेदन के बाद उनके सरेंडर करने की संभावना तेज हो गई है।
खबर यह भी...हेमंत कटारे का बड़ा आरोप, भूपेंद्र सिंह ने की सौरभ शर्मा की नियुक्ति
अब तक क्या-क्या हुआ
आयकर विभाग 19 दिसंबर - कार से मिला था 52 किलो गोल्ड
52 किलो सोना, कीमत 41.60 करोड़ रुपए
11 करोड़ कैश
टोटल वैल्यू: 52.60 करोड़ रुपए
ईडी 27 दिसंबर - फर्म-कंपनियों के जरिए निवेश का खुलासा
4 करोड़ का बैंक बैलेंस
6 करोड़ की एफडी
23 करोड़ की संपत्ति
टोटल वैल्यू: 33 करोड़
ईडी ने सौरभ शर्मा, उसके दोस्तों, परिजनों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में यह जानकारी सामने आई।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें