/sootr/media/media_files/2025/01/16/PnZNJ0mk13MuJXIbDg82.jpg)
MP Bhopal IT Raid Saurabh Sharma Photograph: (the sootr)
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित सौरभ शर्मा की कार से मिले 52 किलो सोने और नकदी के मामले में विधानसभा में उप प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को सौरभ शर्मा को जन्म देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह के परिवहन मंत्री रहते सौरभ शर्मा खूब फले-फूले। सौरभ शर्मा लंबे समय तक मालथौन नाका पर पदस्थ रहे। मालथौन नाका भूपेंद्र सिंह का गृह क्षेत्र है।
प्रतिभा को देखकर उनकी नियुक्ति की
हेमंत कटारे ने कहा कि भूपेंद्र सिंह का लेन-देन राजेंद्र सेंगर के जरिए होता था। भूपेंद्र सिंह को 10 करोड़ के मानहानि नोटिस से खेलना बंद करना चाहिए। भूपेंद्र सिंह ने सौरभ शर्मा की प्रतिभा को देखकर उनकी नियुक्ति की थी। भूपेंद्र सिंह ने ब्राह्मणों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज कराई हैं। भूपेंद्र सिंह ने नियुक्ति को लेकर कागज दिखाने को कहा था, आज सारे सबूत दिखा रहा हूं।
ये खबर भी पढ़ें...
सौरभ शर्मा कांड के बाद भी परिवहन में चेकिंग पॉइंट की ड्यूटी के लिए लगती है बोली
इकलौते RTO मैदानी पोस्टिंग से दूर, कमाई के लिए ARTO को जिलों की कमान
नियुक्ति पत्र में मंत्री के नोटशीट का हवाला
हेमंत कटारे ने कागज दिखाते हुए कहा कि 29 अक्टूबर 2016 में नियुक्ति पत्र में प्रतिलिपि की गई है। मंत्री जी के निज सहायक को प्रतिलिपि दी गई। नियुक्ति पत्र में मंत्री के नोटशीट का हवाला दिया है। भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर की नोटशीट दिखाई। अनुकम्पा नियुक्ति में सौरभ शर्मा की नियुक्ति प्रकरण अभिभक्त करें।
नियम विरुद्ध नियुक्ति
हेमंत कटारे कलेक्टर का पत्र 12 अगस्त 2016 का दिखाया। मंत्री का नाम पत्र में नहीं है, लेकिन पत्र का स्वतः संज्ञान लिया। सौरभ शर्मा स्वास्थ्य विभाग के अलावा, परिवहन में क्यों नियुक्ति मिली। अनुकम्पा का नियम है कि अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है उसको नियुक्ति सरकारी नहीं मिलेगी। नोटशीट दिनांक 14 सिंतबर 2016 के आधार पर सौरभ शर्मा की नियुक्ति की गई, जिसे तत्कालीन परिवहन आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव द्वारा भी आदेश के द्वितीय पृष्ठ में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है। मध्य प्रदेश शासन की अनुकम्पा नियुक्ति नियमावली दिनांक 29 सितंबर 2014 के प्रावधान (विशेषकर 4.1 और 8.1) का उल्लंघन किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
Bhopal के जंगल में मिले 52 किलो सोने में नया खुलासा | Saurabh Sharma के जीजा ने छिपाया सोना
सोना लदी कार में था सौरभ शर्मा का जीजा, इनपर कार्रवाई की तैयारी में IT
बीजेपी को तत्काल नोटिस जारी करना चाहिए
सौरभ के परिवार के लोग सरकारी नौकरी में थे। नियम कहता है कि अगर विभाग में कोई पद खाली नहीं है तो संविदा पर नौकरी मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। 10 करोड़ का मानहानि का नोटिस देकर दबाव बना रहे हैं, अभी हम 10 हजार से ज्यादा नहीं देंगे। उन्होंने कहा- भूपेंद्र सिंह पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उनके साथ अन्य लोगों पर भी एफआईआर होनी चाहिए। वे अपने ही प्रदेश अध्यक्ष को चुनौती दे रहे हैं, अपने एक मंत्री को जेल भेजने की बात कर रहे हैं। भाजपा को तुरंत नोटिस जारी कर उन्हें बर्खास्त करना चाहिए।
भूपेन्द्र सिंह ने किया पलटवार
भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे किस तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस मैनेज करते हैं, इसके कई उदाहरण हैं। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे परिवहन मंत्री रहने के दौरान सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के किसी चेकपोस्ट पर तैनात नहीं रहे। अगर कभी मालथौन चेकपोस्ट पर उनकी तैनाती हुई भी थी, तो हेमंत कटारे आदेश और तारीख बताएं। अगर वो साबित कर दें, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा, हेमंत कटारे के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।
नोटशीट बताए कटारे
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, मैं हेमंत कटारे से पूंछना चाहता हूं कि ऐसी कौनसी नोटशीट है जिसमें मैनें सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए अनुशंसा, सिफारिश या अनुमोदन किया हो। यह तो बहुत दूर की बात है, मैंने विचार करने के लिए भी लिखा हो तो वह नोटशीट बताएं। उन्होंने कहा कि क्या पत्रकार वार्ता करके हेमंत कटारे सौरभ शर्मा व किसको को बचाना चाहते हैं जब जांच एजेंसियां जांच कर रहीं हैं, तब पत्रकार वार्ता का क्या औचित्य है।
कॉल डिटेल निकले हेमंत कटारे की
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे पर खुद एक महिला पत्रकार से दुष्कर्म का आरोप लगा है। एफएसएल जांच में दुष्कर्म को पॉजिटिव से निगेटिव कैसे बनाया गया, इसकी कहानी भी बताऊंगा। उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे का आईएसबीटी पर पेट्रोल पंप है, भोपाल में उनकी कई संपत्तियां हैं, ये उन्हें कहां से मिलीं, ये बताएं। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनके भाई योगेश कटारे पर 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आईएसबीटी पेट्रोल पंप के पास की झुग्गियों में गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर बेचने का काम उनके भाई योगेश कटारे के संरक्षण में होता है। मैं इसकी जांच के लिए पुलिस को लिख रहा हूं। सबको पता है कि वे भिंड से चुनाव कैसे जीते। उनके भाई ने भोपाल से अपराधियों को भिंड लाकर और बूथ कैप्चरिंग करके चुनाव जीता। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों को हेमंत कटारे की कॉल डिटेल भी निकालनी चाहिए और जांच करनी चाहिए कि उनका परिवहन घोटालों के आरोपियों से कोई संबंध तो नहीं है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे जी को मेरे कार्यकाल की सराहना करनी चाहिए, जिसमें मैंने चेक पोस्ट बंद कर दी थीं।