INDORE. मप्र परिवहन विभाग के नौकरी छोड़ने वाले आरक्षक सौरभ शर्मा के कांड का अभी लोकायुक्त, ईडी जांच में खुलासा हुआ है। लेकिन विभाग में जमकर भ्रष्टाचार है इसकी ढेरों शिकायतें रही है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने तो चौकियों पर हजारों करोड़ की वसूली की कई शिकायतें की हुई थी। चौकियां बंद हो चुकी है लेकिन अभी भी ट्रांसपोटर्स पर वसूली की आशंका दिख रही है। इसे लेकर अब इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक पत्र सीएम डॉ. मोहन यादव को लिखा है।
सोना लदी कार में था सौरभ शर्मा का जीजा, इनपर कार्रवाई की तैयारी में IT
दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बच्चों की तरह बताया, कसा तंज
ट्रांसफर पॉलिसी में 15-15 दिन में ड्यूटी बदलने की मांग
एसोसिएशन के चेयरमैन राजेंद्र त्रेहान और अध्यक्ष सीएल मुकाती ने यह पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि- निवेदन है कि मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में चेकिंग पॉइंट पर जो वर्तमान में ट्रांसफर प्रणाली लागू है उसके कारण बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार होता है। क्योंकि मनपसंद चेकिंग पाइंट पर ट्रांसफर कराने के लिए बोली लगती है, सिफारिश होती है। जो ज्यादा बोली लगाता है उसे मनपसंद का चेकिंग पाइंट पर ट्रांसफर 6 माह के लिए कर दिया जाता है। जिसके कारण भ्रष्टाचार पनपता है और सरकार की बदनामी होती है।
इंदौर पुलिस गैंगस्टर, अपराधियों को छोड़ PSC आंदोलन वालों को बता रही आदतन अपराधी
इस तरह किया जाए ट्रांसफर सिस्टम
पत्र में आगे कहा गया है कि इसलिए परिवहन चेकिंग पॉइंट पर नई ट्रांसफर प्रणाली लागू किया जाना चाहिए। हर 15 दिन में अधिकारियों- कर्मचारियों का ट्रांसफर होना चाहिए और यह काम कंप्यूटर प्रणाली से होना चाहिए। मैनुअल ट्रांसफर बंद कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए तभी परिवहन चेकिंग पाइंट पर वाहन चालकों से हो रही अवैध वसूली बंद होगी। तभी परिवहन विभाग की छवि सुधरेगी और मप्र में सुशासन का राज कायम हो पाएगा।
गजब आईटी रेड: गोल्ड-कैश के साथ मगरमच्छ देख सन्न रह गए आयकर अधिकारी