/sootr/media/media_files/2025/03/08/UgNJqPvkKGEHXRbfeZwz.jpeg)
The sootr
इन दिनों पूरे मप्र में सीबीएसई और एमपी बोर्ड की परीक्षाओं का दौर चल रहा है, ऐसे में शहर के खंडवा रोड स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई। सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने न सिर्फ धूमधाम से केक कटिंग की बल्कि शिक्षकों ने रेम्प वॉक करते हुए रील भी बनाई। कार की बोनट पर बैठकर फोटो-वीडियो शूट भी करवाए।
ये खबरें भी पढ़ें - International Womens Day | बजट 2025-26 में महिलाओं के हाथ क्या लगा ? सरकारी दावों में कितनी सच्चाई ?
इस बारे में जब स्कूल प्रिंसिपल निधि कुमारी से बात की तो उन्होंने कहा कि स्कूल में एनुअल डे मनाया गया था और इसी कार्यक्रम के आखरी में मेस के संचालक कमलेशजी का बर्थडे था तो उन्होंने कार्यक्रम के आखिर में केक कटिंग की। इस दौरान स्कूल में बच्चे भी नहीं थे, इसलिए केक कटिंग कर ली। जब उनसे फोटो शूट और रेम्प वॉक की बात पूछने पर प्रिंसिपल ने कहा रेम्प वॉक तो नहीं हुआ केवल फोटो शूट ही किया और बल्कि आयोजन में तो हमने डीसीपी और एसीपी भी बतौर चीफ गेस्ट बुलाए थे।
ये खबरें भी पढ़े : सीएम मोहन यादव ने किया ड्रोन हब बनाने का ऐलान, शुरू होंगे Drone School
/sootr/media/media_files/2025/03/08/3iMqBUqTWFOfrPijzUaU.jpeg)
वहीं फोटो, वीडियो कर रहे चुगली
तीन दिन पहले खंडवा रोड स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में स्कूल संचालकों ने जिस तरह मेस संचालक का जन्मदिन मनाया उसकी चुगली फोटो शूट, वीडियो कर रहे हैं। इसमें स्कूल के बच्चे भी साफ दिख रहे हैं, जबकि प्रिंसीपल बोल रही है कि बच्चे नहीं थे।
ये खबरें भी पढ़े : MP School Education Department में आखिर चल क्या रहा है मुख्यमंत्री जी ?
सरकारी स्कूल है- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय....
ये स्कूल लगभग 6 एकड़ जमीन पर बना है। इस स्कूल को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनाया गया है। हाल ही में इसका संचालन केन्द्र सरकार जनजातीय मंत्रालय व्दारा किया गया है और संचालित सोसाइटी नेस्ट द्वारा यहां शिक्षकों की नवीन नियुक्ति की गई।
ये खबरें भी पढ़े :MP School Punishment Rule : स्कूलों में शारीरिक सजा पर रोक, सख्त कार्रवाई का आदेश