मंगलवार की देर रात जबलपुर के उखरी चौक पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें एक ढाई साल के मासूम की जान चली गई। घटना रात करीब पौने दो बजे की है। स्कूटी पर सवार माता-पिता सौरभ और सुरभि, अपने बेटे प्रणीत के साथ रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे। इस दुर्घटना में मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि दंपती घायल है।
सीसीटीवी आया सामने
सौरभ अग्रवाल ने बताया कि उनकी पत्नी सुरभि स्कूटी चला रही थीं, और प्रणीत उनके बीच में उनकी गोद में बैठा था। अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (गाड़ी नंबर MP20 CA 4438) ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे प्रणीत उनके हाथों से छूटकर कई फीट हवा में उछल गया और सड़क के किनारे गिरा। इसके बाद कार चालक ने अपनी कार को थोड़ा सा पीछे लिए और पिछले चके के नीचे आये बच्चे को दोबारा कुचलता हुआ फरार हो गया। जिससे बच्चे को गंभीर चोटें आई और उसकी रीढ़ की हड्डी तक टूट गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी यह घटना दिखाई दे रही है। दुर्घटना के बाद घबराए माता-पिता ने तुरंत बच्चे को उठाकर विजय नगर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता ने बताया कि अगर कार चालक दोबारा प्रणीत को ना कुचलता तो शायद उनके बच्चे की मौत ना होती।
फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। दंपति की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया और बुधवार सुबह गाड़ी लावारिस हालात में बरामद कर ली। हालांकि, स्कॉर्पियो का चालक अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस मामले में पुलिस को वहां के मालिक की जानकारी लग चुकी है उसके बाद भी पुलिस अभी ड्राइवर की पड़ताल करने में जुटी हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यह कार महिला चला रही थी।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, थाने के बाहर धरना
बुधवार सुबह परिजनों ने कोतवाली थाने के सामने धरना दिया और कोतवाली क्षेत्र की लगभग सारी सड़के और गालियां जाम हो गई। क्षेत्रीय विधायक लखन घनघोरिया भी थाने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण आरोपी अब तक पकड़ा नहीं जा सका। उनका आरोप है कि यदि पुलिस तत्परता से कार्यवाही करती, तो शायद चालक को पकड़ने में सफल होती।
सावधानीपूर्वक ड्राइविंग के बावजूद हुए हादसे का शिकार
सौरभ ने बताया कि ई-स्कूटी की स्पीड 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा थी और सुरभि बेहद सावधानीपूर्वक गाड़ी चला रही थीं। लेकिन स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही ने उनके परिवार की खुशियों को चकनाचूर कर दिया। हादसे के बाद उन्हें बेटा सड़क के किनारे पड़ा मिला। बच्चों को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया पर उसकी रीड की हड्डी सहित अन्य गंभीर छोटे होने के कारण 2 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई।
इकलौते बेटे की मौत का सदमा
सौरभ और सुरभि का इकलौता बेटा प्रणीत उनके जीवन का केंद्र था। उनकी शादी को 14 वर्ष हो चुके हैं, और कई वर्षों की पूजा-पाठ और मन्नतों के बाद प्रणीत का जन्म हुआ था। उसके जन्म से परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन अब यह दर्दनाक हादसा उनकी जिंदगी में कभी न भरने वाला घाव छोड़ गया है। हादसे के बाद सुरभि को बच्चे की मौत की जानकारी सुबह तक नहीं दी गई, लेकिन जब उसे इसका पता चला, तो वह बदहवास हो गईं।
जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी
कोतवाली संभाग के नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के बाद कर चालक वाहन को कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया था। लावारिस अवस्था में मिली स्कॉर्पियो कार को जप्त कर लिया गया है। कार के मालिक की भी पहचान हो गई है और उनसे पूछताछ कर ड्राइवर की जानकारी ली जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कर का रजिस्ट्रेशन महिला के नाम पर है और पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर दबिश भी दी है। लेकिन आमतौर पर ऐसी दुर्घटनाओं में मलिक का नाम पता चलने के बाद तुरंत गिरफ्तारी होती है लेकिन पुलिस के द्वारा ड्राइवर के लिए की जा रही पड़ताल समझ से परे हैं। जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
बच्चे का शव लेकर पिता बैठे सड़क पर
इस पूरी घटना से आक्रोशित परिवार जनों और आम नागरिकों ने पुलिस की कार्यवाही में हो रही देरी और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में चक्काजाम कर दिया। बच्चे का शव उसके थाने के बाहर सड़क बैठ गए। परिजनों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस के इस ढीले रवैया को देखते हुए पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुलिस को चूड़ियां भी देने की कोशिश की गई। अब पुलिस के द्वारा मामले में जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जा रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक