mumbai hit and run case
महाराष्ट्र में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पुणे में चर्चित पोर्श कार हादसे केस के बाद अब राजधानी मुंबई में हिट एंड रन की घटना सामने आई है। मुंबई के वर्ली में रविवार को एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया। इस वारदात के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जानें कैसे हुआ एक्सीडेंट
पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार की सुबह की है। कोलीवाड़ा निवासी मछुआरा दंपति अपनी स्कूटी से ससून डॉक पर मछली लेने जा रहे थे। मछली लेने के बाद ये लोग समंदर से मार्केट की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह वर्ली के एट्रिया मॉल के सामने पहुंचे, अचानक पीछे से आए बीएमडब्ल्यू कार सवार ने इन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर बहुत जोरदार थी, जिससे उनकी स्कूटी पलट गई और पति-पत्नी दोनों कार के बोनट पर गिर गए, पति किसी तरह बोनट से कूदने में कामयाब रहा, वहीं महिला कार से 100 मीटर तक घसीटते चली, जिसके बाद इसके बाद आरोपी और उसका कार लेकर भाग गए। घायल दंपति को मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी। हादसे में पति गंभीर घायल है, फिलहाल इलाज चल रहा है।
शिवसेना (शिंदे) नेता राजेश शाह की है कार
हादसे के बाद वर्ली पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए, जिससे पता चला कि गाड़ी शिवसेना नेता राजेश शाह की है। राजेश शाह पालघर में सत्ताधारी शिवसेना (शिंदे गुट) के डिप्टी लीडर हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे में था।
हिरासत में नेता राजेश शाह और ड्राइवर
पुलिस के अनुसार कार शिवसेना (शिंदे) के नेता राजेश शाह का 24 साल का बेटा मिहिर शाह चला रहा था। उसके साथ ड्राइवर भी था। घटना के बाद से मिहिर फरार है। पुलिस ने नेता राजेश शाह और ड्राइवर को हिरासत में लिया है। कार भी जब्त कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि दुर्घटना के समय गाड़ी कौन चला रहा था।
सीएम शिंदे बोले- निष्पक्ष होगी कार्रवाई
घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए पुलिस से बात की। सीएम का कहना है कि आरोपी चाहे कोई भी हो, सबको एक नजर से देखा जाएगा और निष्पक्ष कार्रवाई होगी। सीएम शिंदे ने कहा कि कानून की नजर में सभी बराबर हैं और इस मामले में दोषी व्यक्ति को कानून के सामने बराबर मानते हुए कठोर से कठोर कार्रवाई होगी।
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन का मामला सामने आया था। इस घटना में एक नाबालिग ने पोर्शे कार से IT इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक