सिवनी में डबल मर्डर के बाद बवाल, शराब दुकान-गाड़ियों में लगाई आग, TI को सस्पेंड करने की मांग

सिवनी में दो युवकों की चाकू से हत्या के बाद ग्रामीणों ने शराब दुकानें जला दी। शहर के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई।

author-image
Rohit Sahu
New Update
double murder seoni
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सिवनी के केवलारी तहसील के परासपानी गांव में शुक्रवार रात दो युवकों की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान अमन बघेल (20) और रूपक बघेल (25) के रूप में हुई है। दोनों युवकों को पहले गांव के ही खिरका मोहल्ले में मंदिर के पास बुलाया और कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया। परिजनों ने बताया कि हमला ठाकुर परिवार के लोगों ने किया था। 

घटना से भड़का जनाक्रोश

घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने आरोपियों को पकड़कर शराब दुकान में आग लगा दी। इतना ही नहीं, उन्होंने मंडला रोड पर चक्काजाम कर वाहनों में भी आग लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर सिवनी एसपी सुनील मेहता, एसडीओपी, टीआई, एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं।

घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया

हमले के बाद दोनों घायल युवकों को पहले केवलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। शवों का पोस्टमॉर्टम शनिवार को सिवनी में हुआ। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का आरोप-पुलिस ने आरोपी को बचाया

मृतक अमन और रूपक के मामा संजय बघेल ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद टीआई को सूचना दी गई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों को केवलारी से बाहर भेज दिया गया। इसके बाद गुस्से में आकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन और आगजनी की।

यह भी पढ़ें...अरुण,पवन या जीपी, इनमें से एक होगा छत्तीसगढ़ का नया डीजीपी, जून में फैसला

थाना प्रभारी को हटाने की उठी मांग

सिवनी एसपी सुनील मेहता ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और लोगों को समझाया जा रहा है। हालांकि प्रदर्शनकारी लगातार केवलारी टीआई को हटाने और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। पुलिस प्रशासन मृतकों के पोस्टमॉर्टम और न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें...पाकिस्तानी प्रेम में नप गई MP की सरकारी टीचर शहनाज , वीडियो पोस्ट कर पार कर दी हदें

मुख्य बिंदु में खबर समझिए

  • दोनों युवकों की चाकू मारकर हत्या, रात 12 बजे परासपानी गांव में हमला किया गया।
  • ग्रामीणों ने शराब दुकान में आग लगाई, गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
  • आरोपियों पर पुलिस संरक्षण का आरोप, परिजनों ने उठाई टीआई को हटाने की मांग।
  • एसपी समेत प्रशासन मौके पर पहुंचा, हालात नियंत्रित करने की कोशिश।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | double murder | seoni 

MP News मध्य प्रदेश double murder चक्काजाम seoni सिवनी एसपी सुनील मेहता सिवनी