पाकिस्तानी प्रेम में नप गई MP की सरकारी टीचर शहनाज , वीडियो पोस्ट कर पार कर दी हदें

सीहोर जिले की एक शिक्षिका शहनाज परवीन को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के समर्थन में वीडियो साझा करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। शहनाज परवीन, जो कि जावर की निवासी हैं और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा में कार्यरत हैं।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नफीस खान@सीहोर 

सीहोर की शिक्षिका को पाकिस्तानी सेना के पक्ष में वीडियो शेयर करना महंगा पड़ गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा की शिक्षिका शहनाज परवीन को जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने निलंबित कर दिया है। जावर निवासी शिक्षिका शहनाज परवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाडा हाई स्कूल में तैनात है। शिक्षिका शहनाज परवीन द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के पक्ष में पोस्ट किया था, जिसमें यह बोला गया है कि पाकिस्तानी सैनिकों को अल्लाह अच्छा रखे। 

खबर यह भी : ब्रह्मोस मिसाइलों ने ऐसे उड़ाया पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस, पूर्व पीएएफ चीफ ने किया खुलासा

शिक्षिका निलंबित 

The sootr
The sootr

 शिक्षिका शहनाज परवीन द्वारा धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 का उल्लंघन किया गया, जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थाएं सोशल मीडिया (फेस बुक, वाट्सएप, इन्सटाग्राम, एक्स, ट्विटर आदि) पर ऐसी कोई भ्रामक एवं अपुष्ट सूचनाएं, पोस्ट, वीडियो, रील्स को अपलोड एवं फार्वड या वायरल नहीं करेगा। इसके संबंध में बीते दिवस बजरंग दल की ओर से शिक्षा विभाग में याचिका भी दायर की गई थी। शिक्षा विभाग के डीईओ संजय सिंह तोमर ने शिक्षिका के इस कृत्य को कदाचरण मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इस दौरान शिक्षिका परवीन का मुख्यालय निलंबन अवधि में इछावर रहेगा।

खबर यह भी : इंदौर मेट्रो के कर्मचारी बोले- पाकिस्तान जिंदाबाद, एक रात में पूरा भारत साफ

दो सप्ताह पहले भी आया था एक वीडियो

ज्ञात रहे करीब दो सप्ताह पहले सीहोर जिले के आष्टा में एक मुस्लिम युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पर विवादित पोस्ट कर मामला गरमा दिया था। अलीपुर आष्टा निवासी शोएब सिद्दीकी पिता मुबीन सिद्दीकी 20 साल ने अपने इंस्ट्राग्राम आईडी पर पाकिस्तान के समर्थन में रील वीडियो अपलोड कर विवादित पोस्ट कर डाली थी। 

खबर यह भी : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया ऑपरेशन सिंदूर का राज, खोली पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल

खबर यह भी : सिंधु जल संधि के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, भारत ने ठुकराई अपील

इसके बाद से शहर सहित जिले भर से युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उतने लगी थी। हिंदू संगठन सहित नागरिक युवक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे थे। मामले की गंभीरता देख सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला पर आष्टा की पार्वती पुलिस हरकत में आई और महज कुछ घंटों में ही युवक को पुलिस ने पक लिया था।

 मध्य प्रदेश 

शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश सीहोर विवाद सोशल मीडिया वीडियो पाकिस्तानी सेना