इंदौर मेट्रो के कर्मचारी बोले- पाकिस्तान जिंदाबाद, एक रात में पूरा भारत साफ
गांधी नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुई इस घटना को लेकर श्री राजपूत करणी सेना की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। शिकायत में बताया गया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें तीन युवक दिख रहे हैं।
इंदौर का नाम एक बार फिर देश–विरोधी नारेबाजी से जुड़ गया है। यहां मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े कर्मचारियों द्वारा देश–विरोधी नारे लगाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा वायरल हुए वीडियो में हुआ है। वीडियो में एक युवक जहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है तो दूसरा युवक एक रात में पूरे भारत को साफ करने की बात कर रहा है। इस वीडियो के सार्वजनिक होने पर गुरुवार को श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री दिग्विजय सिंह ने गांधीनगर थाने में इसकी शिकायत की थी। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व ट्रेन में इंदौर के युवक को पहलगाम की रील देखने पर वर्ग विशेष के लोगों ने जमकर पीटा था और उसे ट्रेन से बाहर फेंकने की कोशिश भी की थी। उस मामले में रेलवे पुलिस ने 26 घंटे बाद एफआईआर दर्ज कराई थी।
वीडियो में देश विरोधी नारे लगाते दिखे
गांधी नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुई इस घटना को लेकर श्री राजपूत करणी सेना की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। शिकायत में बताया गया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें तीन युवक दिख रहे हैं। इनमें से एक 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाता है, तो दूसरा कहता है, "एक रात में भारत साफ कर देंगे।"
इस तरह से खाना बनाते समय के वीडियो हुए वायरल
खाना बनाते समय किया वीडियो रिकॉर्ड
वीडियो में देखा गया कि दो युवक एक कमरे के किचन में बैठे हैं। एक खाना बना रहा है जबकि दूसरा तरबूज काट रहा है। इसी दौरान तरबूज काट रहे युवक ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहा और खाना बना रहे युवक ने जवाब दिया, "एक रात में पूरा भारत साफ।" दोनों इसके बाद ठहाका लगाते हैं, और तीसरा युवक इस घटनाक्रम का वीडियो बनाता है।
इस तरह से खाना बनाते समय के वीडियो हुए वायरल
एफआईआर दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
गांधीनगर टीआई अनिल यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उसमें से एक मोहम्मद जावेद पिता किताब अंसारी है, जो कि मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़ी यूआरसी कंपनी के गांधी नगर स्थित कैंप में कार्यरत है। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह ने इसकी लिखित शिकायत गांधी नगर थाने में की है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद करणी सेना के पदाधिकारी मेट्रो परिसर में पहुंचे। यहां पर पुलिस को साथ लेकर उन्होंने आरोपियों के रहने वाली जगह की तलाश भी करवाई। करणी सेना का आरोप है कि मौके पर से दो आईडी प्रूफ और गांजा भी मिला है।
शिकायत के बाद, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को मौके पर पकड़कर पहले उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने देशविरोधी गतिविधियों, धार्मिक भावनाएं भड़काने और प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
गांधी नगर पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। साथ ही वीडियो में दिख रहे अन्य दो युवकों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि जावेद से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।