मध्य प्रदेश के सिवनी में पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से 24 लाख के आभूषणों की लूट के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए आभूषण बरामद कर लिए हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब व्यापारी खवासा से घर लौट रहा था। जानें कैसे हुई लूट की वारदात
पुलिस ने किया लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
सिवनी पुलिस ने 30 मार्च को हुई 24 लाख रुपये की आभूषणों की लूट के मामले का पर्दाफाश 24 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार है। आरोपियों में महाराष्ट्र भंडारा निवासी दो भाई संदीप सोनी और संजीत सोनी शामिल है। दोनों भाई ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। वारदात में भाइयों का साथ शामिल मामा विकास सोनी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
ये खबर भी पढ़ें...
दिल्ली से दुबई तक IPL के सट्टेबाजों का नेटवर्क, रोज करते थे करोड़ों का लेनदेन, 5 गिरफ्तार
घर जा रहे थे व्यापारी पर किया था हमला
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि सिवनी के कुरई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 हाईवे पर 30 मार्च का व्यापारी से लूट की वारदात हुई थी। 31 मार्च को व्यापारी नारायण सोनी ने कुरई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को वह अपने दुकान से सोने और चांदी के आभूषणों से भरा बैग कंधे में टांगकर अपने घर खवासा जा रहे थे। इस दौरान रिड्डी टेक तिराहा के पास एक सफेद रंग की कार ने उनकी बाइक से टक्कर मारी, जिससे वह गिर पड़े। इसके बाद, एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने आभूषणों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया और जब व्यापारी ने विरोध किया, तो उन्हें डंडे से मारा और बैग छीन कर फरार हो गई।
सगे भाईयों ने की थी सर्राफा व्यापारी से लूट
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महज 25 मिनट में कुरई बाजार चौक स्थित सौरभ ज्वैलर्स के मालिक नारायण सोनी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में तकनीकी विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के भंडारा निवासी संदीप और संजीत सोनी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं और एक ज्वेलरी दुकान चलाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
होटल में चल रहा था गंदा काम, रेड पड़ी तो मुंह छुपाकर भागे लड़के-लड़कियां, 8 गिरफ्तार
मामले में पुलिस की कार्रवाई
एसपी सुनील कुमार मेहता ने एसडीओपी ललित गठरे के नेतृत्व में एक पुलिस दल गठित किया और तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपितों का मामा विनोद सोनी फरार है, जिसे पुलिस तलाश रही है।
हरदुली वाली दुकान में छिपाया था लूट का माल
पुलिस ने बताया कि भंडारा के अंधरगांव निवासी संजीत सोनी और भाई संदीप सोनी ने अपने मामा विकास सोनी के साथ मिलकर लूट की थी। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया किया मामा के साथ मिलकर लूट की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद कार को रिड्डी में छिपा दिया था। लूट का माल संजीत सोनी की भंडारा के हरदुली वाली दुकान में छिपाया था।
ये खबर भी पढ़ें...
एमपी के इस गांव में आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे, लड़की देने को कोई तैयार नहीं, जानें चौंकाने वाली वजह
लूट का माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए आभूषण बरामद किए। साथ ही वारदात में इस्तेमाल वाहन भी जब्त किया है। लूट के दौरान लूटी गई आभूषणों में सोने के कुंदे पेंडल, अंगूठियां, चांदी की पायल, झुमके और अन्य कीमती जेवर शामिल थे। इन आभूषणों का कुल मूल्य लगभग 24 लाख रुपये था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें...
MP में नव आरक्षकों को मिलेगा तकनीकी ज्ञान, सिलेबस में शामिल होगा साइबर क्राइम, AI और ड्रोन प्रशिक्षण
एमपी न्यूज | सिवनी न्यूज | सिवनी एसपी सुनील मेहता | Seoni News