मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के शहपुरा क्षेत्र में हाल ही में हुए क्रिकेट मैच ने बड़ी बहस खड़ी कर दी है। बता दें कि यहां क्रिकेट कप 25 फरवरी को आयोजित हुआ था, जिसमें चीयर्स गर्ल्स बुलाई गई थीं, अब इन्हीं का डांस मुख्य चर्चा का विषय बन गया है। मैच के दौरान, चौके-छक्के और विकेट गिरने पर गर्ल्स के द्वारा चीयर्स करते हुए डांस किया गया, जिसे देखकर लोग खूब आनंदित हुए। इस बीच, बीजेपी के विधायक नीरज सिंह लोधी भी झूमते हुए नजर आए।
कांग्रेस ने कसा तंज
इस आयोजन पर कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव ने तंज कसते हुए कहा कि क्षेत्र में जलसंकट जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, लेकिन विधायक डांस में व्यस्त हैं। उनके अनुसार, यह समय क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान देने का था, न कि इस तरह के आयोजन करने का।
ये भी खबर पढ़ें... जेल से बाहर आते ही कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर एक और FIR दर्ज
बीजेपी विधायक ने क्या कहा?
वहीं विवाद बढ़ता देख बरगी से बीजेपी विधायक नीरज सिंह लोधी ने इस आयोजन के बारे में स्पष्ट किया कि यह आयोजन समिति द्वारा किया गया था, और उन्होंने केवल सहायता प्रदान की थी। विधायक ने कहा कि इस आयोजन में कोई गलत बात नहीं थी, क्योंकि वे स्वयं दूसरे मंच पर थे और किसी प्रकार की अश्लीलता नहीं थी।
ये भी खबर पढ़ें... बीजेपी सांसद का वायरल वीडियो देखें , फोन पर कर दिया ऐसा.... काम
कांग्रेस के डॉ. नीलेश जैन ने उठाए मुद्दे
कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन ने इस आयोजन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भाजपा का यह तरीका ठीक नहीं है। उनका कहना था कि विधायक को इस तरह के आयोजन से बचना चाहिए था। क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी था। इस विवाद के बाद से आयोजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में चीयर्स गर्ल्स का डांस और विधायक का झूमना साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस वीडियो ने राजनीतिक बहस को और ज्यादा गर्म कर दिया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें