गौतम अडानी के कंपनियों के शेयर गिरे,MP में निवेश के वादों का क्या होगा

गौतम अडानी के कई प्रोजेक्ट मप्र में जारी है और बात चाहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के समय हुए ग्लोबल समिट की हो या फिर सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा की जा रही रीजनल इंडस्ट्री में निवेश वादों की...मध्‍य प्रदेश

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Gautam Adanis 000
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. गौतम अडानी अमेरिका में 25 करोड़ डालर ( 21 अरब रुपए ) की रिश्वत के मामले में उलझ गए हैं। उनकी कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरने लगे हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अब दूसरा बड़ा विवाद उनके साथ जुड़ा है। सिर्फ अडानी और उनके निवेशक ही नहीं इससे कई राज्य भी प्रभावित होने वाले हैं, इसमें मप्र भी एक है। क्योंकि अडानी के कई प्रोजेक्ट मप्र में जारी है और बात चाहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के समय हुए ग्लोबल समिट की हो या फिर सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा की जा रही रीजनल इंडस्ट्री में निवेश वादों की, हर जगह मामला हजारों करोड़ के निवेश और लाखों के रोजगार का है। कई मौकों पर अडानी ग्रुप ने कहा कि है मप्र में उनके 27 हजार करोड़ के निवेश चल रहे हैं और इसे 80 हजार करोड़ तक ले जाएंगे। 

रिश्वत के आरोपों के बाद 20% गिरे अडानी समूह के शेयर, हुआ इतना नुकसान

अडानी ने किए थे 80 हजार करोड़ के वादे

जनवरी 2023 में इंदौर में हुई ग्लोबल समिट के दौरान अडानी ग्रुप के अडानी एग्रो ऑयल एंड गैस के प्रमुख प्रणव अडानी शामिल हुए और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताते हुए 80 हजार करोड़ के निवेश की बात कही। कहा अभी हमारे मप्र में 27, 500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसमें पावर जनरेशन से लेकर, ट्रांसमिशन, ऑयल प्रोसेसिंग, गैस, सीमेंट, रोड, डिफेंस समेत अन्य क्षेत्र हैं। हम विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं और क्षेत्रों में 80,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

1. फूड पार्क स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपए का निवेश और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क में 1,500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेंगे।
2. हम नवीकरणीय ऊर्जा में करीब 39,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
3. सिंगरौली में अपने महान एनर्जेन थर्मल पावर प्लांट में चल रही क्षमता विस्तार परियोजना में और 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। 
4.अमेठा, देवास और भोपाल में सीमेंट प्लांट स्थापित करेंगे। इसके लिए हम अतिरिक्त 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। बुंदेलखंड में, हम केन बेतवा परियोजना में 25,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

उज्जैन रीजनल कॉन्क्लेव में 75 हजार करोड़ के वादे

समय के साथ सीएम बदले और डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की कमान संभाली। इसके साथ ही उन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू की। मार्च में पहली कॉन्क्लेव उज्जैन में सीएम के गृह जिले में ही हुई। इसमें प्रणव अडानी ने कहा कि समूह ने 8 मिलियन टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता के साथ एक क्लिंकर इकाई और दो सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयां स्थापित करने में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की भी योजना बनाई है। 

1. चोरगाडी में 40 लाख टन प्रति वर्ष की क्लिंकर यूनिट, देवास और भोपाल में 80 लाख टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता वाले दो सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करेंगे। 

2.अडानी ग्रुप के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि समूह का लक्ष्य राज्य में अपने निवेश को दोगुना करना है। यहां 5,000 करोड़ रुपए, महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए किया जाएगा। 

3. 2,100 करोड़ का निवेश सिटी गैस वितरण नेटवर्क में होगा इसमें भिंड, बुरहानपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़ और अलीराजपुर जिला शामिल है।

अप्रैल में जमीन भी मांगी थी

अडानी ग्रुप ने अप्रैल 2024 में ही मप्र शासन से एमपीआईडीसी से 40 एकड़ जमीन मांग थी जहां पर वह सीमेंट फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। 

अमेरिका में गौतम अडानी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जबलपुर कॉन्क्लेव में यह वादे

जबलपुर में जुलाई 2024 में हुई रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश में सोलर एनर्जी और पावर के क्षेत्र में अदानी ग्रुप 4500 करोड़ का बड़ा निवेश करने की बात कही। 

ग्वालियर-चंबल में यह हुए वादे

वहीं अगस्त 2024 में ग्वालियर-चंबल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अडानी ग्रुप द्वारा गुना में सीमेंट फैक्ट्री व शिवपुरी में डिफेंस प्रोजेक्ट लाने की बात कही। इसके लिए कुल 3500 करोड़ के निवेश के वादे किए गए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में ग्लोबल समिट गौतम अडानी रीजनल इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव इंदौर न्यूज शिवराज सिंह चौहान सीएम मोहन यादव एमपी हिंदी न्यूज