मध्य प्रदेश के शिवपुरी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के कोलारस क्षेत्र में एक तांत्रिक ने 6 महीने के बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया, जिसकी वजह से मासूम बच्चे का चेहरा बुरी तरह जल गया। उसकी दोनों आंखों की कॉर्निया जल गई। बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि घटना 13 मार्च को कोलारस में हुई।
झाड़-फूंक के नाम पर...
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे महिला 6 महीने के मासूम मयंक को तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के पास लेकर गई। वह कुछ दिनों से बीमार था। झाड़-फूंक के नाम पर रघुवीर ने बच्चे के दोनों पैर पकड़कर उसे आग पर उल्टा लटका दिया। उल्टा लटकाने की वजह से आग की लपटों से बच्चे का चेहरा जल गया और आंखों में धुआं भर गया। घटना के तुरंत बाद बच्चे की मां उसे शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंची। हालांकि, पूरे मामले की जानकारी आज सामने आई है।
ये भी खबर पढ़ें... परिवार को करोड़पति बनाने आया था तांत्रिक, खुद लखपति बनकर भागा
आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे माता-पिता
पुलिस के मुताबिक, बच्चे के माता-पिता आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे थे। उनका कहना था कि बच्चा चाय बनाते समय आग की चपेट में आ गया। एसपी अमन सिंह राठौर ने गांव के कोटवार जनवेद परिहार को फरियादी बनाकर मामला दर्ज कराया है।
बच्चे की आंखों की रोशनी वापस आना मुश्किल
जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि घटना में बच्चे की दोनों आंखों का कॉर्निया जल गया है। बच्चे की रोशनी वापस आएगी या नहीं यह अगले 72 घंटे में पता चलेगा। फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी खबर पढ़ें... तांत्रिक बोला रूठी हैं लक्ष्मीजी, तो फिजियोथेरेपिस्ट ने चुरा ली मूर्ति
आरोपी की तलाश जारी
कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को आग और धुएं में उल्टा लटकाने वाले तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जा रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें