अंधविश्वास के मायाजाल ने एक परिवार को रातों-रात सड़क पर ला दिया। तंत्र-मंत्र से करोड़पति बनने का का सपना लेखराम चंद्राकर को सुहाना तो लगा लेकिन, जब सपना हकीकत में बदलने का प्रयास किया तो जीवन की जमा-पूंजी भी डूब गई। दरअसल, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तांत्रिक ने करोड़पति बना देने का लालच देकर लाखों रुपए लूट लिए। पैसा हड़पने के बाद तांत्रिक फरार हो गया।
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
करोड़पति बनने का ख्वाब ने छिन ली जमा-पूंजी
धमतरी जिले के कुरूद के रहने वाले एक परिवार ने तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर एक परिवार ने 52 लाख रूपए गवां दिए। जब परिवार को ठगी का एहसास हुआ तो रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे। इस दौरान लेखराम चंद्राकर ने पुलिस को बताया है कि, मथुरा यूपी निवासी मोहन शर्मा, धरमपाल गुप्ता व रेखा राजपूत ने अपने मोबाईल से लगातार फोन कर तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों के दुख-तकलीफ और पैसों की बारिश कराते हैं।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
मोहन शर्मा उर्फ मोहन बाबा निवासी ने तंत्र-मंत्र विद्या से लोगों के दुख तकलीफ को दूर करने की बात कही। मुझे विभिन्न प्रकार से तंत्र, मंत्र का फोटो, वीडियों, पैसों की गड्डी का फोटो, तंत्र-मंत्र क्रियाओं की तस्वीर वाट्सअप में भेजा। मैं उनके झांसे में आ गया और मेरा आधार कार्ड, घर की तस्वीर, मकान के कमरे की तस्वीर भी मांग करने पर मेरे द्वारा भेजा गया।
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता
तांत्रिक ने ठग लिया
तांत्रिक ने परिवार से घर आकर तंत्र-मंत्र से पूजा कर घर के दुखों को दूर कर पैसों की बारिश करने की बात कही। उनके बातों में आकर ऑनलाइन माध्यम से तीनों के खाते में 52 लाख 49 हजार 425 रुपए ट्रांसफर कर दिया। धोखाधड़ी का अहसास होने पर दी गई सभी राशि वापस मांगा, लेकिन राशि के लिए झूठा आश्वासन देते रहे। ठगी का अहसास होने के बाद परिवार में विचार-विमर्श किया गया और सीधे इसकी शिकायत कुरुद थाने में की गई।
FAQ
मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना