पीएम जनमन आवास योजना में मध्य प्रदेश के इस जिले ने बनाया नया रिकॉर्ड

शिवपुरी जिले ने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में सबसे पहले 10,000 आवास पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है। जिले में जनमन आवास कॉलोनियां भी बन चुकी हैं। योजना में गरीबों को सस्ते घर मुहैया कराए जाते हैं।

author-image
Vikram Jain
New Update
shivpuri janman Awas yojna record
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला लगातार प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत नए रिकॉर्ड बना रहा है। हाल ही में, शिवपुरी ने देश में सबसे पहले 10 हजार जनमन आवास पूरी करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पहले शिवपुरी ने देश में पहले जनमन आवास, 1,000 जनमन आवास और 2,000 जनमन आवास पूरा करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। जिले में कई आवास कॉलोनियां भी पूरी तैयार हो चुकी हैं।

दूसरे राज्यों में पूरे नहीं हुए 10 हजार आवास

शिवपुरी जिले ने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। योजना में गरीबों को सस्ते घर मुहैया कराए जाते हैं। अब शिवपुरी देश का पहला जिला बन गया है, जिसने 10,000 जनमन आवास पूरे किए हैं। खास बात यह है कि देश के 17 राज्यों में यह योजना चल रही है, लेकिन किसी भी राज्य ने अब तक 10, 000 आवास पूरी तरह नहीं बनाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

MP में 10 लाख पीएम शहरी आवास को कैबिनेट की मंजूरी, जानें और क्या हुए फैसले

जनमन आवास कॉलोनियां भी पूरी

जिले में कई जनमन आवास कॉलोनियां भी पूरी हो चुकी हैं। इनमें से प्रमुख कॉलोनियां हातौद, डबिया, कोटा और बूढ़दा शामिल हैं। पोहरी जनपद के सीईओ गिर्राज शर्मा ने देश की हातौद में पहली जनमन आवास कॉलोनी पूरी करवाई थी। इसके बाद डबिया, कोटा और पोहरी जनपद के बूढ़दा में भी जनमन आवास कॉलोनियां बनाई गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

PM आवास योजना: आ गई तारीख, अपने घर के लिए आवास 2.0 में जल्दी करें आवेदन

प्रेरणा का स्रोत शिवपुरी

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि "हमने देश में सबसे पहले 10,000 आवास पूरे किए हैं। इससे पहले हम ही पहले जनमन आवास, 1,000 आवास और 2,000 आवास पूरे करने में सफल रहे थे।" शिवपुरी जिला प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में अपने अद्वितीय प्रयासों के लिए लगातार पहचाना जा रहा है। पहले 10,000 जनमन आवास पूरे करने का रिकॉर्ड स्थापित कर, यह जिला राज्य और देश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

आवास प्लस सर्वे ऐप: PM आवास योजना के लिए आया नया डिजिटल समाधान, अब करें आवेदन मोबाइल से

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 : घर खरीदने पर मिलेगी जोरदार सब्सिडी

मध्य प्रदेश शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी शिवपुरी न्यूज एमपी न्यूज आवास Shivpuri News जनमन आवास योजना