/sootr/media/media_files/2024/12/22/AvYAMnpccgvjr04UXQs1.jpg)
Shivpuri Laxmipura village incident Three killed in fire Photograph: (the sootr)
Shivpuri : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से हजारी बंजारा और उसकी दो पोतियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक पोती को अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। घटना से क्षेत्रीय समाज में कोहराम मच गया है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आग ने ली तीन की जान
लक्ष्मीपुरा गांव में एक झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आकर हजारी बंजारा, ज्योति बंजारा और उनकी दो पोतियां जिंदा जल गईं। आग लगने के बाद पड़ोसियों ने मदद की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों को बुझा नहीं सके।
ज्योति ने भागकर बचाई जान
घटना में ज्योति बंजारा ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वह आग से बचकर भागने में सफल रही, जबकि अन्य लोग आग में फंस गए। स्थानीय लोग ज्योति की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, जिसने अपनी जान जोखिम में डालकर भागने की कोशिश की।
ये खबर भी पढ़ें...
पंजाब के मोहाली में बिल्डिंग गिरने से 15 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
महाकाल अन्न क्षेत्र में हादसा : हाईटेक मशीन ने ली महिलाकर्मी की जान
विधायक ने परिवार को सहायता दी
घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह ने दुख जताते हुए परिवार को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। साथ ही उन्होंने अपने प्रतिनिधि भी भेजे हैं, ताकि पीड़ित परिवार को मदद मिल सके। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्यों खरीदें 2025 का कैलेंडर जब Thesootr ही देगा हर त्योहार, हर तिथि की सटीक खबर
फूस के छप्पर में लगी थी आग
बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि झोपड़ी छप्पर की थी। आग लगने से बुजुर्ग हजारी और उनकी दो पोतियों की मौत हो गई। आग बुझाने के बाद तीनों को झोपड़ी से बाहर निकाला गया। हजारी और अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। संध्या की सांस चल रही थी। उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इसके बाद उसे ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक