32 साल की उम्र में दूल्हा बने थे शिवराज, बेटे कुणाल ने 27 बरस में की सगाई

मध्‍य प्रदेश शिवराज और साधना की बॉन्डिंग जोरदार है। चाहे राजनीति के बड़े अवसर अथवा मंच हों या निजी जीवन और त्योहार...दोनों हमेशा साथ नजर आते हैं। शिवराज ने 32 साल की उम्र में साधना सिंह चौहान से शादी की थी।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
shivraj singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब ससुर और उनकी पत्नी साधना सिंह सास बनने जा रही हैं। शिवराज के छोटे बेटे कुणाल आने वाले दिनों में भोपाल की रिद्धि जैन के साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे। चौहान परिवार के समर्थक सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। अब कुणाल 27 वर्ष की उम्र में दूल्हा बनेंगे। उनकी लव स्टोरी की हर तरफ चर्चा है। आईए इस रपट में हम आपको बताते हैं कुणाल के पिता और मां की जोड़ी के बारे में...

शिवराज-साधना की शानदार बॉन्डिंग 

शिवराज और साधना की बॉन्डिंग जोरदार है। चाहे राजनीति के बड़े अवसर अथवा मंच हों या निजी जीवन और त्योहार...दोनों हमेशा साथ नजर आते हैं। शिवराज ने 32 साल की उम्र में साधना सिंह चौहान से शादी की थी। शिवराज राजनीति में आने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय सदस्य थे। वे पढ़ाई के साथ संघ के प्रकल्पों में सक्रिय रहते थे। लिहाजा, वे शादी नहीं करना चाहते थे।  

शादी नहीं करना चाहते थे शिवराज 

सीहोर जिले के जैत गांव में प्रेम सिंह चौहान और सुंदर बाई के घर जन्मे शिवराज सिंह छोटी उम्र में ही संघ से जुड़ गए थे। वे अपने पिता के साथ खेतों में जाते थे। धीरे-धीरे समय का पहिया बढ़ता गया। शिवराज सक्रिय राजनीति में आ गए। पहले बुदनी से विधायक चुने गए। फिर ​विदिशा सीट पर 1991 में उपचुनाव हुआ। शिवराज यहां से लड़े और सांसद बन गए। घर वालों ने उन्हें शादी के लिए मनाया, पर बात नहीं बनी। कई बार यह क्रम चला कि घर वाले शादी के लिए कहें और शिवराज किसी न किसी बात से शादी को टाल देते। जब घर वाले नाराज हो गए तो वे साधना सिंह से मिलने के लिए तैयार हुए। 

 साधना को देखने गोंदिया पहुंचे थे शिवराज 

साधना सिंह को देखने के लिए शिवराज महाराष्ट्र के गोंदिया पहुंचे। उन्हें देखते ही शिवराज दिल दे बैठे। वहीं, साधना सिंह भी शिवराज की सादगी की कायल हो गईं। जनसत्ता की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवराज दोबारा साधना से मिले और अपने मन की बात बताई। कहा, राजनीति और जन सेवा का उनका काम ​कठिन है। कई बार परिवार के लिए उनके पास समय नहीं होगा। शिवराज की यह बात साधना को अच्छी लगी। बात पक्की होने के बाद शिवराज कई मौकों पर साधना को चिट्ठी लिखते थे। 

 परिवार का बखूबी ध्यान रखती हैं साधना 

साधना सिंह अपने परिवार का बखूबी ध्यान रखती हैं। कई अवसरों पर शिवराज-साधना की शानदार बॉडिंग देखने को मिलती है। यहां तक की लोकसभा चुनाव में भीषण गर्मी के बाद भी साधना सिंह पूरे समय चुनाव प्रचार में शिवराज के साथ रहीं। चुनावी दौरे के दौरान साधना खान-पीने से लेकर सेहत तक का पूरा ध्यान रखती हैं। शिवराज भी कई अवसरों पर साधना सिंह के व्यक्तित्व की तारीफ कर चुके हैं। दोनों की बॉन्डिंग की हर तरफ चर्चा होती है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

shivraaj singh daughter in law riddhi shivraaj singh chouhan ke bete ki sagai shivraaj singh chouhan sadhna kunal riddhi marriage shivraaj singh chouhan sadhna marriage shivraaj singh chouhan son marriage shivraaj singh chouhan sadhna singh ki shaadi shivraaj singh ke bete ki shaadi शिवराज और साधना की बॉन्डिंग जोरदार है