केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मांगने पहुंची महिला, बोली- मेरे तो वही भैय्या
केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक संक्षिप्त दौरे पर इंदौर पहुंचे। जैसे ही वे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे, उनका वही पुराना करिश्मा देखने को मिला।
MP News : केंद्रीय मंत्री और मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर आए। संक्षिप्त दौरे के लिए वह इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे तो वही पुराना जलवा बिखेरा। एयरपोर्ट के बाहर ही एक ही महिला उनसे मिलने पहुंची और उनसे अपनी बेटी के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत कर दी।
महिला ने कहा कि वह बेटमा में रहती है। बेटी 10वीं में आ चुकी है लेकिन अभी तक उसे लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री चौहान ने साथ आए पार्टी नेता और डॉ. निशांत खरे से कहा कि वह इस मामले में सभी कागज लेकर एक बार दिखवाएं और सही हो तो लाभ दिलवाया जाए। डॉ. निशांत करे ने बताया कि महिला से सारे कागज मांगे हैं। संभवतः उनके आधार कार्ड का कोई इश्यू है, कागज को चेक करने के बाद लाभ दिलवाया जाएगा।
महिला ने बाद में कहा कि मेरे लिए तो वह (शिवराज सिंह चौहान) भैय्या ही है, ऐसे में वह मेरी बेटी के लिए तो मामा ही हुए हैं। मैंने उन्हें अपनी समस्या बताई है। मेरी बेटी को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह चौहान के पहले के कार्यकाल में मामा की छवि रही है और वह खुद को भी भांजे, भांजियों के लिए मामा ही कहते आए हैं। वहीं उनके सीएम रहते हुए अंतिम पारी के दौरान अंतिम दौर में लाड़ली बहना योजना लाकर वह प्रदेश में भैय्या के रूप में ख्यात हो गए। बीजेपी भारी बहुमत से सत्ता में लौटी और यह स्कीम देश भर में जहां भी चुनाव हुए वहां लागू हो गई।
शिवराज सिंह चौहान अरविंद जोशी के निधन पर उनके निवास पर गए। जोशी संघ के पूर्व सरकार्यवाह और वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश भैय्या जोशी के बड़े भाई थे। वह माधवाश्रम न्यास गौशाला के संस्थापक थे। चौहान ने उनके निवास पर जाकर फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रृंद्दाजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी।
एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बाहर जमकर भीड़ थी और लोगों ने फूल बरसाए। मामा भी चिर परिचि अंदाज में निकले और लोगों से हाथ मिलाया। वहीं नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बीजेपी श्रवण चावड़ा के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, मनोज पटेल, मधु वर्मा, मालिनी गौड़, उषा ठाकुर के साथ ही पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व अन्य नेता उपस्थित थे।