बेटे की संगीत सेरेमनी में चांद सा रोशन चेहरा गाने पर जमकर थिरके शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शाही शादी जोधपुर में धूमधाम से जारी है। वहीं, उम्मेद पैलेस में बंसल परिवार बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
shivraj singh son's wedding
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का विवाह 6 मार्च यानी आज, जोधपुर के प्रसिद्ध उम्मेद भवन पैलेस में होगा। यह शादी अपनी भव्यता और शाही अंदाज के लिए चर्चा में रही। लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल चौहान परिवार की बहू बनने जा रही हैं। वहीं, शादी से पहले भव्य संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ शादी से पहले तीन दिनों तक चले समारोहों में देशभर की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।

संगीत सेरेमनी के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाना भी गाया।

ये खबर भी पढ़ें..

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर पत्नी साधना ने दी ये शुभकामनाएं

मेहंदी रस्म के दौरान दोस्तों के साथ अनुपम बंसल।

संगीत सेरेमनी का आयोजन

बता दें कि, शादी से पहले 5 मार्च की रात भव्य संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने भी बॉलीवुड के मशहूर गानों पर डांस किया। ‘चांद सा रोशन चेहरा’ और ‘तुमको हमारी उम्र लग जाए’ जैसे गानों पर कपल की परफॉर्मेंस ने महफिल में रंग जमा दिया। वहीं, दूल्हा-दुल्हन कार्तिकेय और अमानत ने ‘मेरे माहिए जिन्ना सोहणा’ गाने पर डांस किया।

बुधवार रात को संगीत सेरेमनी में शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह ने भी डांस किया।

मेहंदी सेरेमनी का आयोजन

बता दें कि, 5 मार्च को ही आयोजित मेहंदी सेरेमनी भी बेहद खास रही। दूल्हा-दुल्हन राजसी ठाट-बाट के साथ शाही बग्घी में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने उनका भव्य स्वागत किया। समारोह में शिवराज सिंह के समधी अनुपम बंसल ने उन्हें मुंह मीठा कराकर परिवारिक रिश्तों को और मजबूत किया।

ये खबर भी पढ़ें..

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की बारात इंदौर एयरपोर्ट से गई जोधपुर

संगीत सेरेमनी के लिए हॉल को विशेष रूप से सजाया गया था।

बेटे बहु ने शिवराज शिंह को दिया खास गिफ्ट

5 मार्च शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन केमौके पर उनके बड़े बेटे कार्तिकेय और अमानत ने उन्हें रामचरित्रमानस तोहफे में दी। 

लांसर लॉन से रवाना होगी बारात

उम्मेद पैलेस में बंसल परिवार बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। शाम 4 बजे लांसर लॉन से बारात रवाना हो रही है और बदरी लॉन पहुंच रही है। वहां बंसल परिवार पारंपरिक रीति-रिवाज के मुताबिक दूल्हे का टीका होगा और मंत्री के परिवार तथा रिश्तेदारों का स्वागत करेंगे।

संगीत कार्यक्रम के दौरान अमानत और कार्तिकेय।

बदरी लॉन में होंगे फेरे

बता दें कि, कार्तिकेय और अमानत की शादी की सभी रस्मों को पूरा करने के लिए भोपाल से विशेष रूप से पंडित विष्णु राजौरिया को बुलाया गया है। वे बुधवार को ही जोधपुर पहुंच गए थे। शादी की सभी रस्में बदरी लॉन में हो रही हैं। बारात के स्वागत के बाद शाम 6 बजे वरमाला होगी, जिसके बाद फेरों की रस्म संपन्न होगी। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद रात 11 बजे बदरी लॉन से दुल्हन की विदाई की रस्म होगी। मंत्री और उनका परिवार 7 मार्च को जोधपुर से रवाना होगा।

ये खबर भी पढ़ें..

शादी के बंधन में बंधे शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल, देखें खास तस्वीरें

thesootr links

latest news मध्य प्रदेश shivraj son marriage Madhya Pradesh MP News SHIVRAJ SINGH शिवराज सिंह चौहान Jodhpur केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान