/sootr/media/media_files/2025/03/04/vxeUMaBAjt0gAqhmTydu.jpg)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर अब उनके दूसरे बेटे की शादी का माहौल है। बेटे कार्तिकेय चौहान की बारात सोमवार रात को इंदौर आई और फिर एयरपोर्ट से जोधपुर के लिए रवाना हुई। जोधपुर में 6 मार्च को उम्मेद पैलेस में यह शादी हो रही है।
बसों से भोपाल से आए बाराती
बसों से सभी बाराती पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह जोधपुर के लिए फ्लाइट से रवाना हुए। वहीं स्वागत के लिए बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे और सभी में जमकर उत्साह रहा। फूल मालाओं से इनका स्वागत किया गया।
यह सभी नेता पहुंचे
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ ही विधायक मालिनी गौड़, उनके पुत्र एकलव्य गौड़, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक मधु वर्मा, विधायक गोलू शुक्ला, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, पूर्व नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, सावन सोनकर सहित कई नेता पहुंचे थे। इसके पहले बारात को पहले इंदौर के एक होटल में ठहराया गया था। फ्लाइट देर रात की थी फिर सभी एयरपोर्ट गए। हाल ही में शिवराज सिंह चौहान के छोटे पुत्र का विवाह भोपाल में संपन्न हुआ था।
यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह के घर शादी की धूम, बेटे कार्तिकेय की हल्दी रस्म में इमोशनल हुईं मां साधना
जोधपुर में तैयारी पूरी
6 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी अमानत बंसल से उम्मेद भवन पैलेस में होने जा रही है। अमानत बंसल ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। कार्तिकेय और अमानत की सगाई 17 अक्टूबर को हुई थी। शादी के लिए जोधपुर में देश भर के वीवीआईपी पहुंचने वाले हैं। इसको लेकर जोधपुर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व CM और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे Kartikey Singh Chouhan विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। कार्तिकेय की बारात सोमवार रात को इंदौर आई और फिर यहां से एयरपोर्ट से जोधपुर के लिए रवाना हुई। उनके स्वागत के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री… pic.twitter.com/OT9qrYtgah
— TheSootr (@TheSootr) March 4, 2025
यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान बोले- बार-बार चुनाव होने से विकास ठप, अब एक देश-एक चुनाव जरूरी
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें