अगर दुकानदार बिका हुआ सामान वापस नहीं ले तो होगी कानूनी कार्रवाई

अगर कोई दुकानदार बिका हुआ सामान उसी रूप में वापस लेने से इनकार कर रहा है तो उस पर ग्राहक को उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने का अधिकार है। आइए जानते हैं कैसे...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-11T101236.999
Listen to this article
00:00 / 00:00

मान लीजिए आपने कोई सामान किसी मॉल या दुकान से खरीदा है। आपके इस सामान में कोई खराबी आ गई है या छोटा-बड़ा हो रहा है तो आपके पास ये अधिकार है आप उस सामान को उसी रुप में दुकान या मॉल में वापस कर सकते हैं। अगर दुकानदार सामान वापस लेने से इनकार करता है तो ग्राहक के पास ये अधिकार है कि वो उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटा सकता है।  

दुकानदार सामान वापस लेने से नहीं कर सकता इनकार

गुजरात सरकार के सर्कुलर के मुताबिक, अगर कोई व्यापारी बचा हुआ माल वापस लेने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। दोषी पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है।

ये है पूरा मामला 

दरअसल एक महिला ने अहमदाबाद के शोरूम से अपने पति के लिए 16 हजार रुपए की घड़ी खरीदी थी। पति की कलाई के लिए पड़ी की बेल्ट छोटी निकली। महिला ने घड़ी वापस करनी के लिए वापस शोरूम गई पहुंची। दुकान मालिक ने घड़ी वापस लेने से इनकार कर दिया। महिला ने उपभोक्ता संरक्षण में शिकायत दर्ज कराई है। law experts के मुताबिक, अगर shopkeeper के दावे के बावजूद कोई चीज ग्राहक की जरूरतों से मेल नहीं खाती है तो ग्राहक के पास उसे जस के तस वापस करने का अधिकार है। अगर दुकानदार चीज वापस लेने से मना करता है तो ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

FAQ

ग्राहक के पास सामान वापस करने का अधिकार क्यों है ?
ग्राहक के पास सामान वापस करने का अधिकार है। अगर सामान में कोई खराबी है या वह ग्राहक की आवश्यकता को पूरा नहीं करता है, तो ग्राहक उसे उसी अवस्था में वापस कर सकता है।
अगर दुकानदार सामान वापस ना ले तो ग्राहक को क्या करना चाहिए?
अगर दुकानदार सामान वापस लेने से इनकार करता है, तो ग्राहक उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कर सकता है। यह उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने का एक कानूनी उपाय है।
उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करने पर क्या प्रक्रिया होती है?
उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करने के लिए ग्राहक को अपनी समस्या और सबूत (जैसे बिल, सामान की फोटो आदि) के साथ फोरम का दरवाजा खटखटाना होगा। फोरम उसकी सुनवाई करेगा और दोषी पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ सजा या जुर्माना लगा सकता है।
गुजरात सरकार का सर्कुलर क्या कहता है ?
गुजरात सरकार का सर्कुलर कहता है कि अगर कोई व्यापारी बचा हुआ माल वापस लेने से इनकार करता है, तो उसके खिलाफ उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज की जा सकती है और दोषी पाए जाने पर उसे सaza और जुर्माना हो सकता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

देश दुनिया न्यूज उपभोक्ता फोरम गुजरात न्यूज अहमदाबाद न्यूज दुकानदारों