इंदौर में 12 साल बाद हो रहे श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव ( Shri Gurusingh Sabha Elections ) के लिए माहौल गर्माने लगा है। इसके लिए दोनों ही पैनल की ओर से शिकवा-शिकायतें होने लगी है। उधर, खंडा पैनल से प्रधान पद के उममीदवार और वर्तमान प्रधान रिंकू उर्फ मनजीत सिंह भाटिया के खिलाफ थाने में शिकायत हुई है।
यह हुई है शिकायत
पुलिस थाना तेजाजीनगर में त्रिलोचन सिहं भाटिया द्वारा यह शिकायत की गई है। इसमें आरोप है कि 19 सितंबर को राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मनजीत सिंह (रिंकू) भाटिया ने अमरजीत सिंह को मेरे बारे में गाली-गालौज और अपशब्द कहते हुए बात कही। उसने कहा कि मेरे खिलाफ वह चुनाव में कोई गतिविधि नहीं करें। नहीं तो घर जाकर यहां जहां भी दिखेगा पीट दूंगा और जान से मार दूंगा। इस मामले में संज्ञान लेकर रिंकू पर कार्रवाई की जाए, मेरे खिलाफ कुछ होता है तो इसके लिए रिंकू भाटिया जिम्मेदार होंगे।
यह भी कहा पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड
यह भी कहा गया है कि उनके पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। उन्होंने जसबीर सिंह उर्फ राजा गांधी के खिलाफ गुरुद्वारे में ही तलवार निकाली थी, बाद में खातीवाला टैंक में उनपर हमला करवाया था।
ये खबर भी पढ़िए...गुरुसिंघ सभा चुनाव 90 दिन में कराने के आदेश, फिर होगी पूरी प्रक्रिया
शराब तस्करी के कई मामले
रिंकू भाटिया पर एक नई शराब तस्करी के कई थानों में केस दर्ज है। अलीराजपुर से गुजरात अवैध शराब परिवहन के दौरान शराब माफियाओं द्वारा आईएएस एसडीएम और तहसीलदार के साथ मारपीट की और और तहसीलदार के अपरहरण का प्रयास किया था। इसमें रिकूं भाटिया ही आरोपी बना था और कुछ दिन फरारी के बाद वह इंदौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार होकर जेल गया था।
मोनू के खिलाफ अमृतधारी सिख नहीं होने की शिकायत
उधर, जगजीत सिंह टूटेजा उर्फ सुग्गा ने चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह बक्शी को खालसा- फतेह पैनल के प्रधान उम्मीदवार मोनू भाटिया और सचिव उम्मीदवार प्रितपाल सिंह के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाए गए हैं कि यह दोनों ही अमृतधारी सिख नहीं है, इसलिए यह चुनाव के लिए अपात्र है।
यह बोले चुनाव अधिकारी
चुनाव अधिकारी बक्शी ने बताया कि 23 और 24 को इन सभी आपत्तियों को सुना जाएगा और इसके बाद इनका निराकरण कर दिया जाएगा। चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे और हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।
![sanjay gupta](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/17qXfdjMMXCWDwi7DXRa.jpg)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें