लेडी हेड कॉन्स्टेबल को खाना नहीं बनाना पड़ा महंगा, पति ने बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर कर दी हत्या, बेटी ने सुनाई पूरी कहानी

सीधी में लेडी हेड कॉन्स्टेबल की हत्या का उसके पति ने ही कर दी है। पति ने हमले के लिए बेसबॉल बैट का इस्तेमाल किया। जिसके चलते कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।

author-image
Dablu Kumar
New Update
Sidhi lady head constable
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के सीधी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लेडी हेड कॉन्स्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। विवाद के दौरान उसके पति वीरेंद्र साकेत ने बेसबॉल बैट से लेडी कॉन्स्टेबल पर हमला किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

लेडी हेड कॉन्स्टेबल की हत्या

घटना सोमवार (15 सितंबर) रात करीब 11 बजे हुई। पुलिस के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल सबिता साकेत (38) और उनके पति वीरेंद्र साकेत (40) के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार रात भी दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके दौरान वीरेंद्र ने सबिता पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सबिता कमर्जी थाने में तैनात थीं और पति के साथ पुलिस लाइन में रह रही थीं।

ये भी पढ़िए... एमपी पुलिस: ASI ने बार डांसर्स के साथ मनाई कॉन्स्टेबल की बर्थडे पार्टी, दतिया एसपी ने दोनों को किया सस्पेंड

कॉन्स्टेबल की बेटी ने किया मामले का खुलासा

बेटी ने बताया कि वह रात में नानी के घर थी और फोन पर मां से बात कर रही थी। उसी दौरान खाना नहीं बनाने को लेकर मां और पापा के बीच झगड़ा हुआ। बेटी ने कहा कि उन्होंने पूरी घटना फोन पर सुनी और इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़िए... सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई MP पुलिस की अपील, कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार को बड़ी राहत

मामले पर पुलिस का बयान

कमर्जी थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे तक सबिता ने ड्यूटी की और घर चली गई थी। उसके पति की खुद की गाड़ी थी, जिसे उसने जल संसाधन विकास में लगाया है। जहां वह ड्राइवर का काम करता है।

मंगलवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़िए... सीधी न्यूज: MP के बैतूल में लगने जा रहा सबसे बड़ा रोजगार मेला, 700 पदों पर होगी सीधी भर्ती, यहां जानें डिटेल

आरोपी को जल्द होगा गिरफ्तार- डीआईजीहेमंत

डीआईजीहेमंत चौहान ने बताया कि पुलिस महकमे के लिए यह अपूर्णिय क्षति है। पीड़ित परिवार को तत्काल 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई और हेड कॉन्स्टेबल को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई।

ये भी पढ़िए... कौन हैं DFO नेहा श्रीवास्तव जिन्होंने लगाए विधायक अनुभा मुंजारे पर वसूली के आरोप

डीआईजी ने बताया कि एसपी ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी पत्नी से मारपीट किया करता था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस संबंध में पहले कोई शिकायत दर्ज हुई थी।

सीधी एमपी पुलिस मध्यप्रदेश सीधी न्यूज लेडी कॉन्स्टेबल
Advertisment