इंदौर में 6 साल की लक्षिका नामक मासूम लड़की लापता हो गई है। जानकारी के मुताबिक, वह बोल नहीं सकती है। परिवार ने शनिवार रात को थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा बच्ची की फोटो और कुछ नंबर जारी किए गए हैं। बच्ची के बारे पता चलने पर लोग पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबर पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। पुलिस ने लोगों से बच्ची को ढूंढने में उनकी मदद करने की अपील की है।
पुलिस ने जारी किए नंबर
पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने नंबर जारी किए हैं। यह नंबर हैं 9752194240 और 9730109996, इन नंबर पर बच्ची की जानकारी दी जा सकती है।
जेंट्री गेट पर महापौर ट्रॉफी के पोस्टर, अब निगम किससे वसूलेगा जुर्माना
बच्ची यहां से हुई लापता
बच्ची माता-पिता के साथ गुजरात से इंदौर में दादा-दादी से मिलने आई थी। बताया जा रहा है कि बच्ची मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है और बोल नहीं पाती। राजेंद्र नगर थाने पर जीवन मीणा व परिजन ने यह जानकार दी। बेटी का नाम लक्षिका है। पिता जीवन गुजरात में फार्मा कंपनी में काम करते हैं। वह पत्नी और दो बच्चों को लेकर इंदौर की शिव सागर कॉलोनी में रहने वाले माता-पिता से मिलने आए थे। जीवन की पत्नी शालिनी पास में ब्यूटी पार्लर गई थीं। दोपहर करीब 1 बजकर 35 मिनट पर शालिनी का उनके पति के पास कॉल आया कि बेटी को भेज दो। चचेरे भाई ऋषि से लक्षिका को उसकी मम्मी के पास छोड़ कर आने के लिए कहा। जब ऋषि ने लक्षिका को ढूंढा तो वह नहीं मिली।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक