सोम डिस्टलरीज में 60 से ज्यादा बच्चों से 15-15 घंटे करा रहे काम, केमिकल से गलने लगे हाथ
सोम डिस्टलरीज शराब फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की। जहां करीब 60 नाबालिग लड़के लड़कियां शराब बनाते पाए गए थे। जिनको स्कूल बस के माध्यम से फैक्ट्री में लाया जाता था।
Som Distilleries Liquor Factory Raid : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( National Commission for Protection of Child Rights ) ने रायसेन के सोम डिस्टलरीज शराब फैक्ट्री पर छापामार ( Raid on Som Distilleries liquor factory ) कार्रवाई की। वहां करीब 60 नाबालिग लड़के लड़कियां शराब बनाते पाए गए थे। इनको स्कूल बस के माध्यम से फैक्ट्री में लाया जाता था। बाल मजदूरों को कम पैसे देकर 15-15 घंटे काम कराया ( Worked for 15-15 hours ) जाता था। केमिकल से इन बच्चों के हाथ गलने लगे हैं।
12- 13 साल के बच्चे
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर के लिए आयोग तैयारी कर रही है। आबकारी अधिकारियों सहित जिले के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की बात कही गई है। बाल मजदूरों में छठवीं, नववीं और 12-13 साल के बच्चे बताया जा रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद अन्य शराब कंपनी संचालकों में हड़कंप मच गया। वहीं आयोग का कहना है कि इस तरह के कार्य करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।
देखें वीडियो
मप्र के रायसेन में आबकारी विभाग के नाक के नीचे चल रहा गोरखधंधा
बाल संरक्षण आयोग का सोम डिस्टलरी में औचक निरीक्षण
➡50 नाबालिग बच्चे शराब बनाते हुए मिले आयोग को... ➡20 नाबालिग लड़कियां को भी शराब बनाने के काम में लगाया गया... ➡बाल आयोग को निरीक्षण के दौरान बच्चों की स्किन… pic.twitter.com/5uzxKDFeIx
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का कहना है बचपन बचाओ से शिकायत मिली थी कि रायसेन जिले के सेहतगंज में सोम डिस्टिलरीज नाम की शराब फैक्ट्री में बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही है। जहां पर निरीक्षण के दौरान पाया गया 50 से अधिक बच्चे शराब बनाने का काम कर रहे थे। बच्चों को रेस्क्यू किया गया। जहां बच्चों को स्कूल बस में भरकर लाया जाता था। स्कूल बस मौके पर खड़ी मिली। बच्चों से कम पैसों में 15-15 घंटे काम कराया जाता था। हम पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं इसके मालिक को गिरफ्तार करवाएंगे।
आयोग बच्चों के मुआवजा के लिए काम करेगा। पुलिस को धारा 370 में कार्रवाई करने के लिए आवेदन लिखा गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बहुत संवेदनशील हैं। मामला उनके संज्ञन में आने के बाद वह दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। वहीं आबकारी अधिकारी पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई है। इसको भी किसी प्रकार से छोड़ा नहीं जाएगा।
हाथी ने किया ऐसा कांड कि हो गया गिरफ्तारदेखें वीडियो