Dewas Murder : कलयुगी बेटे ने की डंडा मार कर पिता की हत्या

भैसवाया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया । 302 का मामला पंजीवध कर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
tyt5
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। कुरवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैंसवाया में एक कलयुगी बेटे ने बीड़ी मांगने पर अपने ही पिता की हत्या कर दी।

आरोपी सुनील रैकवार भैंसवाया गांव का निवासी है। रात के समय अपने पिता से बीड़ी मांग रहा था। बीड़ी ना देने पर पिता पुत्र के बीच विवाद हुआ और पुत्र ने डंडे से मारकर पिता गणेश राम रैकवार की हत्या कर दी।

वहीं लोगों का यह भी कहना है कि आरोपी सुनील रैकवार की मानसिक स्थिति भी कमजोर है। और इसी के चलते सुनील ने यह कदम उठाया होगा। 

ये भी पढ़ें...

बस नाम आम है, वरना खूबियों से भरा है फल, पुर्तगाली करते थे कारोबार... MP में खास वैरायटी

कुरवाई थाना क्षेत्र की घटना

एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि ककल रात मे एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें थाना कुरवाई का भैंसवाया गांव है जहाँ गणेश पिता भईया लाल रैकवार की डेथ हो गई थी। रात में खबर आई थी कि उनके सिर में कुल्हाड़ी या कुछ ऐसा मारा है जिससे डेथ हो गई है।

पुलिस एक्टिव हुई वहाँ जाकर देखा सारे साक्ष लिए और पीएम करवाया। जिसमें पता चला चार बेटों मे सबसे बड़ा बेटा सुनील इसका परिवार बासौदा में रहता है। कल यह गाँव आया था गांव आकर पिता के साथ सोया था।

बाकी लोग अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। इसने देर रात पिता से बीड़ी की डिमांड करी नहीं मिलने पर गुस्से में आकर वहां पर जो जलाउ लकड़ी पड़ी थी से बहुत तेज सर पर वार कर दिया। जिससे सर फट गया पिता की डेथ हो गई। 302 का मामला पंजीवध कर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया आगे की कर्यवाही की जा रही है। बाप की हत्या | dewas murder | father murder

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बाप की हत्या कलयुगी बेटे dewas murder father murder case